इविवि प्रोफेसर के घर चोरी में पांच गिरफ्तार
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुपम पांडेय के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने परेड ग्राउंड से दो बालअपचारी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान,...

दारागंज निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुपम पांडेय के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने परेड ग्राउंड से दो बालअपचारी सहित पांच को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी शनि आदिवासी निवासी आसरा खालसा झांसी, सिद्धांत आदिवासी निवासी आसरा खालसा झांसी व राजेश आदिवासी निवासी मुरादपुर गुना मध्य प्रदेश के अलावा दो नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक बैग, कैâमरा, स्पीकर, आर्टिफिशियल नेकलेस व घटना में प्रयुक्त एक प्लास व कटर बरामद किया गया। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि चार दिन पहले प्रोफेसर अनुपम पांडेय ने चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई थी।
सीसीटीवी कैâमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।