नार्थ जोन फुटबॉल स्पर्धा में केआईआईटी टीम प्रथम रही
गुरुग्राम के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई प्री सुब्रतो कप नार्थ जोन-2 अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 78 छात्राएं और 10 कोच शामिल हुए। केआईआईटी स्कूल की टीम ने...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना रोड के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में रविवार को सीबीएसई प्री सुब्रतो कप नार्थ जोन-2 अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें अमृतसर, रामपुर, गुरुग्राम और रोहतक के 78 छात्राएं, 10 कोच और पांच टीमों ने भाग लिया। केआईआईटी स्कूल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदीना, रोहतक की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम रनर अप रही। वहीं स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल, रामपुर और रॉयल औक इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-110 गुरुग्राम की टीमें द्वितीय रनर अप रहीं। विजेता रही टीमों को आगे फाइनल्स के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर सीबीएसई भोपाल से सागर रायकवार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा कि स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि इस तरह के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ता है। टीम भावना जैसी महत्वपूर्ण जीवन क्षमताएं सीखने को मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।