Welcome 3: लारा दत्ता ने अक्षय कुमार को जमकर मारे कोड़े, तभी अचानक ऊंचाई से नीचे गिरे खिलाड़ी और...
बता दें कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की स्टारकास्ट की चर्चा में है और इतने सारे सेलेब्स को एक साथ देखकर फैन्स खुश भी हैं और कंफ्यूज भी हैं। इसी बीच वेलकम 3 के सेट से एक वीडियो सामने आया है।

Welcome To The Jungle BTS Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी वेलकम 3 (वेलकम टू द जंगल) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए अक्षय फिर से दर्शकों पर हंसी का बम फोड़ने वाले हैं। इस बार फिल्म में कई पुराने तो कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। वेलकम 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। वेलकम 3 में आपको कॉमेडी कूट-कूटकर देखने को मिलेगी। इसी बीच वेलकम 3 के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है।
लारा दत्ता ने अक्षय-अरशद पर जमकर बरसाए कोड़े
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फिल्म वेलकम 3 के शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक ऊंचे से एक लोहे के ट्रैक पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। तभी पीछे से लारा दत्ता अरशद और अक्षय पर कोड़े बरसाना शुरू कर देती हैं। ऐसे में अक्षय का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नीचे गद्दे बिछे हुए हैं।
पीछे नजर आ रही है पूरी टीम
वीडियो में इसी लोहे के ट्रैक पर कृष्णा अभिषेक, तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं। वहीं, पीछे से दिशा पाटानी, नाना पाटेकर, रवीना टंडन समेत कई स्टार्स चढ़ते दिख रहे हैं। ये वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि ये फिल्म का ये सीन आपको पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'मजेदार और पागलपंती से भरी चीजों से भरपूर इस यात्रा के लिए आप सभी की शुभकामनाओं की हमें जरूरत पड़ेगी। वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू होते ही मस्ती का माहौल शुरू हो जाता है।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म की कास्ट
बता दें कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की स्टारकास्ट की चर्चा में है और इतने सारे सेलेब्स को एक साथ देखकर फैन्स खुश भी हैं और कंफ्यूज भी हैं। फिल्म अक्षय कुमार के साथ ही संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृहि कोडवारा नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।