Bollywood Legendary Actor Manoj Kumar Angry Superstar Shah Rukh Khan Om Shanti Om Filed Case Bharat Kumar Death News 'मैं उसे सबक सिखाउंगा जो मुझे नीचा दिखाने...', जब शाहरुख खान पर भड़के थे मनोज कुमार, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Legendary Actor Manoj Kumar Angry Superstar Shah Rukh Khan Om Shanti Om Filed Case Bharat Kumar Death News

'मैं उसे सबक सिखाउंगा जो मुझे नीचा दिखाने...', जब शाहरुख खान पर भड़के थे मनोज कुमार

  • फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन से देशभर में लोग दुखी हैं। आज हम आपको मनोज कुमार से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
'मैं उसे सबक सिखाउंगा जो मुझे नीचा दिखाने...', जब शाहरुख खान पर भड़के थे मनोज कुमार

देशभक्ति की फिल्में बनाने और उसमें एक्टिंग करने के लिए अपनी पहचान बनाने वाले महान एक्टर मनोज कुमार का आज यानी शुक्रवार को निधन हो गया। फिल्म इंडस्ट्री में मनोज कुमार को बहुत पसंद किया जाता था। वैसे तो मनोज कुमार बहुत शांत रहने वाले व्यक्ति थे, लेकिन एक वक्त आया था जब मनोज कुमार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान से नाराज हो गए थे। मनोज कुमार ने शाहरुख खान पर केस तक कर दिया था।

जब शाहरुख से नाराज हो गए थे मनोज कुमार

साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम रिलीज हुई थी। यह फिल्म शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। इसी फिल्म की वजह से ही मनोज कुमार शाहरुख खान से बुरी तरह नाराज हो गए थे और उन पर मानहानि का केस कर दिया था।

फराह खान के खिलाफ भी दायर की थी शिकायत

शाहरुख की फिल्म में मनोज कुमार के चेहरे पर हाथ रखने वाले आइकॉनिक अंदाज की पैरोडी की गई थी। ये पैरोडी मनोज कुमार को बिल्कुल पंसद नहीं आई थी। इसी बात से नाराज मनोज कुमार ने फिल्म की डायरेक्टर फराह खान और एक्टर शाहरुख खान पर मानहानि का केस कर दिया था। मनोज कुमार ने जब शाहरुख खान और फराह खान पर केस कर दिया था, तो शाहरुख ने उनसे माफी मांगी थी।

मनोज कुमार ने सबक सिखाने की कही थी बात

शाहरुख खान ने उनसे माफी मांगते हुए वादा किया था कि वो फिल्म से ये सीन हटा देंगे। शाहरुख के इस वादे के बाद मनोज कुमार मान गए थे। ये मुद्दा एक बार फिर गरमाया जब इस फिल्म को जापान में रिलीज किया गया। फिल्म से वो सीन नहीं हटाया गया और मनोज कुमार फिर भड़क गए थे। तब जूम को दिए एक इंटरव्यू में मनोज कुमार ने कहा था, "'मेरे साथ धोखा हुआ है। मैं दुखी हूं। मैं जानना चाहता था कि उन्होंने मेरा मजाक उड़ाने वाले सीन हटा दिए या नहीं। मैं एक भरोसेमंद इंसान हूं. जब उन्होंने (फराह और शाहरुख ने) मुझे बताया कि वे सीन हटा दिए हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली, लेकिन फिर मुझे फीडबैक मिला कि वो सीन हटाए नहीं गए थे, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया है मुझे उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मैं उस व्यक्ति को सबक सिखाऊंगा जो मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करता है।"

ये भी पढ़ें:'देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं', मनोज कुमार के निधन पर क्या बोले फिल्मी सितारे
ये भी पढ़ें:PM मोदी ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि, पुरानी फोटोज शेयर कर बताया 'आइकन'

मनोज कुमार ने वापस ले ली थी शिकायत

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कुछ वक्त खबरों में रहा ये विवाद शांत हो गया था। मनोज कुमार ने शाहरुख खान और फराह खान के खिलाफ की गई शिकायत वापस ले ली थी। कुछ सालों बाद फराह खान ने मनोज कुमार से अपने संबंध सुधार लिए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।