शाहरुख खान के फैन ने शेयर की प्यारी स्टोरी, जब किंग खान ने उनके पिता के साथ ली सेल्फी
शाहरुख खान को चार्मिंग कहा जाता है। किंग खान जिससे मिलते हैं वह उनकी तारीफ जरूर करता है। अब उनके एक फैन ने ट्विटर पर एक पुरानी स्टोरी शेयर की है। बताया है कि उनके पिता जब शाहरुख से मिले तो क्या हुआ।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनकी ऐक्टिंग के अलावा विनम्र स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। उनके एक फैन ने ट्विटर पर गुरुवार को एक प्यारी स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान और अपने पिता के बीच बातचीत का जिक्र किया है। उस शख्स ने इसे अपना सबसे बड़ा अचीवमेंट बताया है और शाहरुख खान के साथ अपने डैड की तस्वीर भी शेयर की है। शख्स का नाम रोहन मुखर्जी है। उनके पिता तीन साल पहले शाहरुख खान से एक शादी में मिले थे।
पिता नहीं ले पाते थे सेल्फी
रोहन ने लिखा है, मेरे पिता ने मुझे बताया कि वह शाहरुख खान से एक शादी में मिले थे और उन्होंने कहा कि मेरा बेटा उसी स्कूल में पढ़ा है जिसमें आप (ये सच है) और शाहरुख ने कहा कि बढ़िया हमें एक सेल्फी लेनी चाहिए। तो मेरे पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता सेल्फी कैसे लेते हैं तो शाहरुख बोले कोई बात नहीं मुझे आता है। मुझे तीन साल बाद आज ये मिली ( फोटो)। मेरे एक दोस्त ने कहा कि यह तुम्हारा सबसे बड़ा अचीवमेंट है। मैं इस बात को मानता हूं। ये भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने बताया था अपना डर, पैसा, प्यार फेम होने के बाद भी अकेला क्यों फील करता हूं
लोगों ने की शाहरुख की तारीफ
इस पोस्ट पर कई लोगों ने शाहरुख खान की तारीफ की है। एक और शख्स ने साल 2000 की घटना याद की है कि वह स्टोर पर पोर्टेबल कैमरा खरीद रहे थे। कई बार कोशिश के बाद जब वह सेल्फी नहीं ले पाए तो शाहरुख खान ने साथ में सेल्फी ली थी। बता दें कि शाहरुख खान दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़े हैं। वह अपने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि वहां के टीचर्स काफी स्ट्रिक्ट थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।