Sara Ali Khan and Shubman Gill new video spotted same flight and hotel amid dating rumours VIDEO: एक ही फ्लाइट और होटल में दिखे सारा अली खान और शुभमन गिल, डेटिंग की है चर्चा , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan and Shubman Gill new video spotted same flight and hotel amid dating rumours

VIDEO: एक ही फ्लाइट और होटल में दिखे सारा अली खान और शुभमन गिल, डेटिंग की है चर्चा

सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक होटल और फ्लाइट में स्पॉट किए गए।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 14 Oct 2022 03:19 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: एक ही फ्लाइट और होटल में दिखे सारा अली खान और शुभमन गिल, डेटिंग की है चर्चा

सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते अगस्त महीने में क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनका एक वीडियो सामने आया था। दोनों दुबई के एक रेस्टोरेंट में साथ देखे गए थे। अब उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक होटल और फ्लाइट में स्पॉट किए गए। इस वीडियो के बाद फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि भले ही वो अभी सार्वजनिक रूप से कुछ ना कहें लेकिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ चुका नाम


शुभमन का नाम इससे पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी कन्फर्म नहीं किया। सोशल मीडिया पर जब उन्होंने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया तो उनके ब्रेकअप का अनुमान लगाया गया। लेटेस्ट वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से सारा और शुभमन के लिंकअप की चर्चाएं होने लगी हैं।

वायरल हुआ वीडियो


वीडियो में सारा और शुभमन एक होटल में दिखे हैं। सारा को होटल के लॉबी से निकलते देखा गया। उन्होंने पिंक कलर का टॉप पहना हुआ है। उसी टॉप में उन्हें फ्लॉइट में भी स्पॉट किया गया। वह फैन्स के साथ सेल्फी ले रही थीं। सारा जिस होटल में नजर आईं उसी होटल में शुभमन बैग के साथ निकलते दिखे। फैन पेज ने वीडियो शेयर किया जिसमें शुभमन ने भी वही फ्लाइट पकड़ी।

यूजर्स ने क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी


सारा और शुभमन के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये रिश्ता बहुत पुराना है, 90 के दशक से भी पहले। बॉलीवुड और क्रिकेट की खबरें कभी-कभी सामने आती हैं।‘ एक ने लिखा, ‘दोनों साथ में दोबारा स्पॉट हुए हैं, क्या उनका अफेयर है? ‘ एक ने ट्वीट किया, ‘दोनों को साथ में दिल्ली के एक कैफे में मेरे दोस्त ने देखा, मैं मजाक नहीं कर रहा।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘अरे भाई क्रिकेट पे ध्यान दे। तुम विराट कोहली की तरह अगले बड़े खिलाड़ी बन सकते हो।‘

रिलेशनशिप से किया इनकार


बता दें कि इससे पहले सारा ने कार्तिक आर्यन को डेट किया था। साल 2020 में वो अलग हो गए। करण जौहर ने हाल ही में दोनों के रिश्ते को कन्फर्म किया था। सारा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किसी रिलेशनशिप में होने से इनकार किया। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस में एक इवेंट में पहुंची थीं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।