Sam Bahadur Box Office Collection Day 16 Big Jump of 125 Percent Reason - Entertainment News India Box Office: सैम बहादुर की कमाई में 125% का उछाल! फिल्म को मिला किस बात का फायदा?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sam Bahadur Box Office Collection Day 16 Big Jump of 125 Percent Reason - Entertainment News India

Box Office: सैम बहादुर की कमाई में 125% का उछाल! फिल्म को मिला किस बात का फायदा?

Sam Bahadur: विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर की कमाई का ग्राफ भले ही ताबड़तोड़ ना रहा हो लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिकी हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म को अच्छे कॉन्टेंट का फायदा मिला है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 07:43 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: सैम बहादुर की कमाई में 125% का उछाल! फिल्म को मिला किस बात का फायदा?

विकी कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' कछुए की चाल से ही सही लेकिन लगातार बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई में इस वीकेंड मैजिकल करेक्शन देखने को मिला है। इस शनिवार को फिल्म की कमाई में 90 प्रतिशत का उछाल आया है और वो भी तब जब शुक्रवार को पहले ही यह फिल्म 30 प्रतिशत का जंप दिखा चुकी है। दूसरे गुरुवार की तुलना में देखें तो फिल्म की कमाई में 125 प्रतिशत का उछाल आया है जो कि काबिल-ए-तारीफ है।

क्यों आया कमाई में जबरदस्त उछाल?
लेकिन फिल्म की कमाई में अचानक इतना इंप्रूवमेंट आ कैसे रहा है? फिल्म एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'सैम बहादुर' को बहुत से लोगों ने सेकेंड चॉइज रखा था क्योंकि रणबीर कपूर की फिल्म का बज ज्यादा तगड़ा था। अब क्योंकि ज्यादातर लोग पहले ही एनिमल देखकर आ चुके हैं ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि सेकेंड वीकेंड में नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं होने का फायदा 'सैम बहादुर' को मिला हो।

कितना हुआ अभी तक का कलेक्शन?
सैम बहादुर की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ 35 लाख रुपये कमा चुकी है। फिल्म का शनिवार का कलेक्शन 4 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास रहा है जबकि पिछले गुरुवार को इसने महज 1 करोड़ 65 लाख रुपये कमाए थे। बीते शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। चलिए जानते हैं अभी तक की कमाई के आंकड़े।

बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर की चाल
Day 1 - 6.25 Cr
Day 2 - 9 Cr
Day 3 - 10.3 Cr
Day 4 - 3.5 Cr
Day 5 - 3.5 Cr
Day 6 - 3.25 Cr
Day 7 - 3 Cr
Week 1 Collection - 38.8 Cr

Day 8 - 3.5 Cr
Day 9 - 6.75 Cr
Day 10 - 7.5 Cr
Day 11 - 2.15 Cr
Day 12 - 2.25 Cr
Day 13 - 2 Cr
Day 14 - 1.65 Cr
Week 2 Collection - 25.8 Cr
Day 15 - 2.25 Cr
Day 16 - 4.50 Cr *
कुल कलेक्शन - 71.35 Cr

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।