Ranbir Kapoor Bobby Deol Tripti Dimri Starrer Animal Box Office Collection Day 15 Animal Day 15: अब तक इतनी हुई एनिमल की कमाई, क्या 500 करोड़ क्लब में हुई शामिल?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ranbir Kapoor Bobby Deol Tripti Dimri Starrer Animal Box Office Collection Day 15

Animal Day 15: अब तक इतनी हुई एनिमल की कमाई, क्या 500 करोड़ क्लब में हुई शामिल?

Animal Box office Day 15: रणबीर कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल को लेकर खूब चर्चा में रहे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और 500 करोड़ के करीब है। जानें कुल कलेक्शन....

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 16 Dec 2023 05:50 AM
share Share
Follow Us on
Animal Day 15: अब तक इतनी हुई एनिमल की कमाई, क्या 500 करोड़ क्लब में हुई शामिल?

Animal Day 15 Box office: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल वाहवाही लूट रही है। फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में मोटी कमाई की और अब वीकडेज में भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है। इस रिपोर्ट में बताते हैं कि फिल्म ने 15वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है और साथ ही कुल कमाई कितनी हो गई है।

कितना हुआ एनिमल का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं 14 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 476.84 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 484.34 करोड़ रुपये हो गई है। 

पहला दिन: 63.8 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 66.27 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 71.46 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 43.96 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 37.47 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 30.39 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 24.23 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 22.95 करोड़ रुपये
नौवां दिन: 34.74 करोड़ रुपये 
10वां दिन: 36 करोड़ रुपये
11वां दिन: 13.85 करोड़ रुपये
12वां दिन: 12.72 करोड़ रुपये 
13वां दिन: 10.25 करोड़ रुपये 
14वां दिन: 8.75 करोड़ रुपये 
15वां दिन: 7.50 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

रणबीर कपूर वर्सेस रणबीर कपूर
फिल्म एनिमल में जहां रणबीर कपूर के सामने बॉबी देओल विलेन के रोल में थे, तो वहीं फिल्म के सीक्वल एनिमल पार्क में रणबीर कपूर को रणबीर कपूर ही टक्कर देते दिखेंगे। फिल्म के पहले पार्ट के आखिर में सीक्वल का हिंट दिया गया है। जहां दूसरा रणबीर कपूर काफी ज्यादा खूंखार दिख रहा है। एनिमल कई सारे सवालों के साथ दर्शकों को छोड़ जाती है, जिससे एनिमल पार्ट के लिए एक्साइटमेंट बढ़ता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।