पीरियड पर पेड लीव की बहस में स्मृति के बाद कंगना भी कूदीं, कहा- ऐसी कोई महिला रही ही नहीं
वर्किंग महिलाओं को पेड पीरियड लीव न देने वाले स्मृति ईरानी के बयान पर अब कंगना रनौत का रिऐक्शन सामने आया है। उन्होंने यूनियन मिनिस्टर का सपोर्ट किया है और कहा है कि पीरियड होना कोई रुकावट नहीं है।

पॉलिटीशियन-एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने बुधवार को पीरियड लीव पर जो बयान दिया था उस पर अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। स्मृति ईरानी बोली थीं कि पीरियड कोई रुकावट नहीं है। अब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि कैसे महिलाएं हमेशा से वर्किंग ही रही हैं। कंगना ने महिलाओं के काम गिनवाए और कहा कि उनके रास्ते में कुछ भी रुकावट नहीं बन सकता। कंगना ने स्मृति ईरानी की बात का सपोर्ट किया कि महिलाओं को पीरियड पर पेड लीव नहीं मिलनी चाहिए।
कंगना ने लिखा ये मैसेज
कंगना ने स्मृति ईरानी के बयान वाली हिंदुस्तान टाइम्स की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ लिखा है, कामकाजी महिला एक मिथ है, मानव सभ्यता के इतिहास में ऐसी कोई महिला नहीं रही है। खेती से लेकर घर के काम, बच्चों में उत्साह पैदा करना, महिलाएं हमेशा काम करती रही हैं, परिवार, समुदाय या राष्ट्र के लिए उनके कमिटमेंट के रास्ते में कभी कुछ नहीं आया। जब तक कि कुछ स्पेशल मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पेड पीरियड लीव की जरूरत नहीं, कृपया इसे समझें। यह पीरियड है कोई बीमारी या कमी नहीं।
ये बोली थीं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में कहा था, एक मेंस्ट्रुएटिंग महिला होने के नाते मैं कह सकती हूं कि मेंस्ट्रुएशन और मेंस्ट्रुएशन साइकल को बाधा नहीं है, यह महिलाओं की लाइफ जर्नी का प्राकृतिक हिस्सा है। हमें ऐसे मुद्दे नहीं उठाने चाहिए जहां महिलाओं को बराबरी के अधिकार से वंचित रहना पड़े, क्योंकि जिस इंसान को पीरियड नहीं हो रहा है उसकी मेंस्ट्रुएशन को लेकर एक राय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।