Hardik Pandya Krunal Pandya Ishan Kishan didnt notice Shahid Kapoor was standing in front of them posing for paparazzi at Mukesh Ambani Ganesh Chaturthi bash शाहिद कपूर के फोटो सेशन के बीच में पोज देने लगे पंड्या ब्रदर्स, 'फर्जी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hardik Pandya Krunal Pandya Ishan Kishan didnt notice Shahid Kapoor was standing in front of them posing for paparazzi at Mukesh Ambani Ganesh Chaturthi bash

शाहिद कपूर के फोटो सेशन के बीच में पोज देने लगे पंड्या ब्रदर्स, 'फर्जी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले पर बीती रात गणेश चतुर्थी के मौके पर सेलेब्स का तांता लगा। इस दौरान अभिनेता शाहिद कपूर और पंड्या ब्रदर्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसे फैन्स पसंद कर रहे।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 20 Sep 2023 10:07 AM
share Share
Follow Us on
शाहिद कपूर के फोटो सेशन के बीच में पोज देने लगे पंड्या ब्रदर्स, 'फर्जी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले पर सेलिब्रेशन किया गया। इस खास मौके पर शाहरुख खान, सुहाना खान, सलमान खान, रेखा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, जेनेलिया, श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर और एटली (जवान के डायरेक्टर ) आदि सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की। वहीं क्रिकेट सहित अन्य जगत के सितारे भी इवेंट में पहुंचे। इस बीच शाहिद कपूर और पंड्या ब्रदर्स का मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बाद फैन्स शाहिद की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वैसे तो मुकेश अंबानी के इवेंट के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, लेकिन इन में शाहिद कपूर और पंड्या ब्रदर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि शाहिद कपूर, पैप्स के लिए पोज रहे होते हैं और तभी पीछे से बात करते हुए हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और ईशान किशन आते हैं और पोज देने लगते हैं। दरअसल ये सभी अपनी बातों में इतने मस्त होते हैं कि ध्यान ही नहीं दे पाते हैं कि शाहिद वहां पर पहले से ही पोज दे रहे होते हैं।
 

कैसा है शाहिद का रिएक्शन
पैप्स के शोर से शाहिद को लगता है कि पीछे कोई है और वो पलट कर देखते हैं तो पीछे हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और ईशान किशन आदि होते हैं। तभी इन क्रिकेटर्स का भी ध्यान शाहिद की ओर जाता है और उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है। ऐसे में ये सभी हटने लगते हैं शाहिद खुद हट जाते हैं और इन सभी को पोज देने के लिए इशारा करते हैं। इस बीच शाहिद से सभी हाथ मिलाते हैं, गले मिलते हैं। शाहिद कपूर के इस प्यार भरे बर्ताव को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।