Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gia Manek aka Gopi Bahu of Saath Nibhaana Saathiya responds to Rasode Me Kaun Tha video: Enjoying this immensely

साथ निभाना साथिया: वायरल वीडियो 'रसोड़े में कौन था?' पर 'गोपी बहू' ने दिया रिएक्शन

पॉप्युलर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' का एक मजेदार वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोकिलाबेन (रूपल पटेल), गोपी बहू (जिया मानेक) को डांटते हुए नजर आती हैं और पूछती है...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 Aug 2020 07:07 AM
share Share

पॉप्युलर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' का एक मजेदार वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोकिलाबेन (रूपल पटेल), गोपी बहू (जिया मानेक) को डांटते हुए नजर आती हैं और पूछती है कि रसोड़े (किचन) में कौन था? इस सीन में म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने म्यूजिक डालकर इसे एक रैप सॉन्ग जैसा बना दिया है। देखते-देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया। अब इस पर गोपी बहू का रोल निभाने वालीं जिया मानेक ने अपना रिएक्शन दिया है। 

स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में जिया मानेक ने कहा, ''जब पहली बार मैंने यह वीडियो देखा तो मैं सरप्राइज हो गई थी। मैंने सोचा कि ऐसे सीन के साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है और इतना वायरल भी हो सकता है, लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे इसे पॉपुलर शो का हिस्सा बनने और यह आइकॉनिक रोल करने को मिला। 9-10 साल बाद भी शो के सीन्स इतने वायरल हैं, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है। मैं इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रही हूं।''

A post shared by gia manek universe (@giaa_manek_universe) on

क्या है इस मजेदार वीडियो में? 
दरअसल, वीडिया में कोकिलाबेन सभी से कहती है कि जूस उसकी साड़ी पर गिरा और इस वजह से उसे दिन में दो बार नहाना पड़ा। वह आगे कहती है कि गोपी किचन में प्रेशर कुकर में चने चढ़ाकर उसके पास आई।

 

कोकिलाबेन आगे पूछती है कि गोपी की गैर-मौजूदगी में किचन में कौन था। गोपी पर कोकिला चिल्‍लाती है तो वह राशि का नाम लेती है। कोकिला कहती है कि राशि ने कुकर खाली कर दिया और खाली कुकर को गैस पर छोड़ दिया। यशराज ने इस सीन में एक ऑटोट्यून ट्विस्ट डालते हुए इसे एक मजेदार रैप म्यूजिक वीडियो बना दिया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें