Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़drishyam 2 director abhishek pathak to get married with Shivaleeka Oberoi on 9 february - Entertainment News India

कियारा-सिद्धार्थ के बाद दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक करेंगे शादी, गोवा में इस दिन लेंगे शिवालिका के साथ फेरे

शिवालिका 'ये साली आशिकी' और 'खुदा हाफिज' फ्रेंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। खुदा हाफिज के निर्माता अभिषेक पाठक ही थे, इन्हीं फिल्मों के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर बात आगे बढ़ी।

Prabhash Jha लाइव हिंदुस्तान, Sun, 5 Feb 2023 11:05 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। अथिया शेट्टी-केएल राहुल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अभिषेक और शिवालिका ओबेरॉय की शादी का दो दिनों का फंक्शन गोवा में 8 और 9 फरवरी को होगा। दोनों के फेरे 9 फरवरी को होंगे। शिवालिका 'ये साली आशिकी' और 'खुदा हाफिज' फ्रेंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। खुदा हाफिज 1 और खुदा हाफिज 2 के निर्माता अभिषेक पाठक ही थे, इन्हीं फिल्मों के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर बात आगे बढ़ी। 

दोनों ने पहले ही फरवरी में शादी करने के संकेत दिए थे। शिवालिका ने तीन दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अभिषेक के साथ रोमांटिक तस्वीरें  पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा था, "सितारों से भरा आकाश, स्टारफिश से भरा तट और वह मुझे घूर रहे था। #हैलो फरवरी।" ईटाइम्स के मुताबिक, शादी की प्लानिंग के बारे में जानने वाले एक शख्स ने बताया कि एक भव्य आयोजन होगा। पाठक परिवार काफी सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा है, इसलिए गेस्ट लिस्ट भी लंबी होगी।

अभिषेक और शिवालिका एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों की सगाई शिवालिक के बर्थडे के दिन 24 जुलाई को हुई थी। अभिषेक ने शिवालिका ओबरॉय को तुर्की में शादी के लिए प्रपोज किया था। 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके शिवालिका ने अभिषेक के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशयली अनाउंस किया था। 

अभिषेक के पिता कुमार मंगत पाठक बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता हैं। शिवालिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद वर्ष 2019 में उनकी फिल्म 'ये साली आशिकी आई' और फिर उन्होंने खुदा हाफिज के दोनों पार्ट में लीड रोल किया। दूसरी तरफ, अभिषेक के लिए गुजरा हुआ साल काफी अच्छा रहा है। 'दृश्यम 2' साल की बड़ी हिट रही और फिल्म ने करीब ढाई सौ करोड़ का कारोबार किया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें