drishyam 2 day 16 vs an action hero Day 2 box office collection Starring ajay devgn Ayushmann Khurrana Jaideep Ahlawat - Entertainment News India Box Office: 'दृश्यम 2' ने 16वें दिन भी मारी दहाड़, दूसरे दिन भी नहीं सुधरा 'एन एक्शन हीरो' का हाल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़drishyam 2 day 16 vs an action hero Day 2 box office collection Starring ajay devgn Ayushmann Khurrana Jaideep Ahlawat - Entertainment News India

Box Office: 'दृश्यम 2' ने 16वें दिन भी मारी दहाड़, दूसरे दिन भी नहीं सुधरा 'एन एक्शन हीरो' का हाल

वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया (Bhediya) के बादअब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावात की फिल्म एन एक्शन हीरो(An Action Hero) भी दृश्यम 2 (Drishyam 2) के सामने ढेर हो गई।

Avinash Singh हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 4 Dec 2022 06:17 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: 'दृश्यम 2' ने 16वें दिन भी मारी दहाड़, दूसरे दिन भी नहीं सुधरा 'एन एक्शन हीरो' का हाल

An action hero Vs Drishyam 2 Box office collection: साल 2022 में कुछ ही बॉलीवुड फिल्में रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है, और उन फिल्मों में अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अपनी जगह बना ली है। दृश्यम 2 को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और फिल्म का कलेक्शन अब भी जारी है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 176 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बीते हफ्ते वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया (Bhediya) धड़ाम साबित हुई तो दूसरी ओर अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और जयदीप अहलावात (Jaideep Ahlawat) की फिल्म एन एक्शन हीरो(An Action Hero) भी फुस्स हो गई है।

फुस्स हुई एन एक्शन हीरो
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावात की फिल्म एन एक्शन हीरो को भले ही काफी क्रिटिक्स ने सराहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म दर्शकों को नहीं पसंद आ रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन जहां 1.31 करोड़ का कलेक्शन किया तो दूसरे दिन भी इसका हाल कुछ खास नहीं सुधरा है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन करीब 1.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स हैं और कलेक्शन इससे ज्यादा और कम भी हो सकता है, लेकिन बहुत ज्यादा फर्क दिखना मुश्किल होता है।


16वें दिन भी दृश्यम 2 ने भरी हुंकार
दृश्यम 2 का कुल कलेक्शन करीब 176 करोड़ रुपये हो गया है। अजय देवगन की दृश्यम 2 अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है और न ही वरुण की भेड़िया और न ही आयुष्मान की एन एक्शन हीरो इसकी रफ्तार कम कर पाई है। फिल्म को रिलीज दो हफ्ते हो चुके हैं और कलेक्शन अब भी जारी है। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 163.48 रुपये रहा।

पहले दिन:15.38 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 21.59 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 27.17 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 11.87 करोड़ रुपये
पांचवें दिन: 10.48 करोड़ रुपये
6वें दिन: 9.55 करोड़ रुपये
7वें दिन: 8.62 करोड़ रुपये
8वें दिन: 7.87 करोड़ रुपये
9वें दिन: 14.05 करोड़ रुपये
10वें दिन:17.32 करोड़ रुपये
11वें दिन: 5.4 करोड़ रुपये
12वें दिन: 5 करोड़ रुपये
13वें दिन: 4.68 करोड़ रुपये
14वें दिन: 4.31 करोड़ रुपये
15वें दिन: 4.45 करोड़ रुपये
16वें दिन: 8 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।