Box Office: पिछले रविवार की तुलना में आधा हुआ एनिमल का बिजनेस, जानिए कैसा है सैम बहादुर का हाल
Animal and Sam Bahadur Box Office Day 17 Collection: रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रविवार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन पिछले रविवार की तुलना में बात करें तो जानिए कैसा रही कमाई।

Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और विकी कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर एक साथ ही रिलीज हुई थीं। शुरू में रणबीर की फिल्म भले ही विकी की 'सैम बहादुर' पर हावी होती दिखाई पड़ी लेकिन आगे चलकर दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में जाने में कामयाब रहीं। बीते रविवार को दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस अच्छा रहा और खूब टिकट बिके, चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का 17वें दिन तक की कमाई का हाल।
Day 17 Box Office Collection
फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले पोर्टल Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने 17वें दिन यानि बीते रविवार को तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं विकी कौशल की 'सैम बहादुर' 17वें दिन तकरीबन 5 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है। पिछले रविवार (36 Cr) की तुलना में एनिमल का बिजनेस आधा रह गया है जबकि सैम बहादुर (6.75 Cr) में मामूली गिरावट देखने को मिली है।
कितनी हुई अभी तक की कमाई?
दोनों फिल्मों की अभी तक की कमाई की बात करें तो 'सैम बहादुर' का बजट 55 करोड़ रुपये था और यह फिल्म अभी तक 76 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है, वहीं 'एनिमल' की बात करें तो 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस से अभी तक 512 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यानि दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं और अभी मुनाफा बना रही हैं।
इस वीकेंड में कैसा रहा कलेक्शन?
इस बीते वीकेंड की बात करें तो दोनों ही फिल्मों के लिए कलेक्शन अच्छा रहा है। 'एनिमल' ने सिर्फ इसी वीकेंड में 36 करोड़ 1 लाख रुपये की कमाई करते हुए मुनाफे को और बढ़ाया है वहीं 'सैम बहादुर' की इस वीकेंड के कमाई 12 करोड़ 25 लाख रुपये रही है। माना जा रहा है कि 'डंकी' और 'सालार' की रिलीज के बाद दोनों ही फिल्मों की कमाई प्रभावित हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।