amitabh bachchan is happy with pride after watching grand daughter aaradhya performance - Entertainment News India आराध्या की परफॉर्मेंस देखकर दादा अमिताभ बच्चन हुए खुश, गर्व से फैंस को बताया- अब बच्ची नहीं रहीं पोती, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़amitabh bachchan is happy with pride after watching grand daughter aaradhya performance - Entertainment News India

आराध्या की परफॉर्मेंस देखकर दादा अमिताभ बच्चन हुए खुश, गर्व से फैंस को बताया- अब बच्ची नहीं रहीं पोती

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने हाल ही में अपनी स्कूल में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बिग बी भी पोती को देख गर्व महसूस कर रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 05:16 PM
share Share
Follow Us on
आराध्या की परफॉर्मेंस देखकर दादा अमिताभ बच्चन हुए खुश, गर्व से फैंस को बताया- अब बच्ची नहीं रहीं पोती

धीरुबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को फंक्शन था। इस स्कूल में कई सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं और बीते दिन सभी स्टार किड्स अपन स्कूल में परफॉर्म करते नजर आए। अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने भी स्कूल में परफॉर्म किया। आराध्या को मोटिवेट करने के लिए पूरा बच्चन परिवार वहां पहुंचा जिसमें ऐश्वर्या, अमिताभ, अभिषेक, अगस्त्य नंदा और आराध्या की नानी भी। अब पोटी की परफॉर्मेंस से खुश बिग बी ने बताया कि वह गर्व महसूस कर रहे हैं।

पोती को लेकर क्या बोले
बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, 'मैं जल्द ही आपक साथ आऊंगा। आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में बिजी था और वहां परफॉर्मेंस...कितनी शानदार और हम सबके लिए प्राउड मोमेंट। स्टेज पर कितनी नेचुरल थी छोटी। खैर इतनी भी छोटी नहीं।' बिग बी ने ट्विटर पर भी आराध्या को लेकर लिखा, खुशी और गर्व।

फैंस के रिएक्शन
फैंस बिग बी के ट्वीट पर बहुत रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि आपकी पोती ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। प्यार हमारी बिटिया को। एक ने लिखा कि पोती में दादा की झलक दिख रही है। वहीं कुछ फैंस बिग बी से जो परिवार में मतभेद की खबरें आ रही हैं, उस बारे में भी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, जो खबरें आ रही हैं क्या वो सही हैं सर? अगर झूठ है तो इन पर विराम लगाइए।

बता दें कि इस  इवेंट में करण जौहर अपने दोनों बच्चे यश और रूही के साथ पहुंचे। करनी कपूर बेटा तैमूर के साथ। शाहिद कपूर और मीरा भी इस दौरान दिखे। वहीं शाहरुख खान भी पत्नी गौरी, बेटी सुहाना और सास के साथ नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।