alia bhatt share husband ranbir kapoor shamshera look actress says that is called hot morning - Entertainment News India शादी के बाद भी पति रणबीर कपूर की फैन हुई पड़ी हैं आलिया भट्ट, Shamshera का लुक शेयर कर कह दी ये बात, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़alia bhatt share husband ranbir kapoor shamshera look actress says that is called hot morning - Entertainment News India

शादी के बाद भी पति रणबीर कपूर की फैन हुई पड़ी हैं आलिया भट्ट, Shamshera का लुक शेयर कर कह दी ये बात

रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से रणबीर का लुक आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि पोस्टर शेयर कर रणबीर की पत्नी आलिया ने ऐसा कुछ लिखा कि पोस्ट वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद भी पति रणबीर कपूर की फैन हुई पड़ी हैं आलिया भट्ट, Shamshera का लुक शेयर कर कह दी ये बात

आलिया भट्ट उन लड़कियों में से हैं जो अपने पार्टर पर खूब प्यार लुटाती हैं। शादी से पहले जहां आलिया, रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड थीं वहीं अब वह उनकी पत्नी बन गई हैं। हालांकि आलिया का रणबीर को लेकर जो क्रश है वो शादी के बाद भी बरकरार है और इसका प्रूफ हमें एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट से पता चला। दरअसल, आलिया ने रणबीर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ हालांकि आलिया ने जो कैप्शन लिखा है वो काफी मजेदार है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आलिया के पोस्टर पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

आलिया ने रणबीर का लुक रिलीज किया है और इसमें रणबीर काफी अलग दिख रहे हैं। बिखरे लंबे बाल और लंबी दाढ़ी और हाथ में एक बड़ा हथियार पकड़े रणबीर काफी सीरियस लुक में दिख रहे थे। रणबीर के चेहरे पर चोट भी लगी है। फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'अब इसे कहते हैं हॉट मॉर्निंग...मेरा मतलब...गुड मॉर्निंग।'

वैसे बता दें कि रणबीर का ये लुक कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। हालांकि अब ऑफिशयल अनाउंसमेंट हो गई है। रणबीर की इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक शख्स पर आधारित है जो गुलाम बनता है और फिर एक गुलाम, लीडर बनता है अपनी कम्यूनिटी का। वह अपनी कम्यूनिटी के लिए लड़ता है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में इस साल 22 जुलाई को रिलीज होगी।

दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र

वैसे बता दें कि रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर एक सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र के जरिए पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म में साथ में नजर आएगी। रणबीर, आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।