Aishwarya Rai holding Aaradhya Bachchan hand at the airport users trolled एयरपोर्ट पर आराध्या का हाथ पकड़कर चलती दिखीं ऐश्वर्या राय, लुक्स को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aishwarya Rai holding Aaradhya Bachchan hand at the airport users trolled

एयरपोर्ट पर आराध्या का हाथ पकड़कर चलती दिखीं ऐश्वर्या राय, लुक्स को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल

ऐश्वर्या राय को अक्सर इस वजह से ट्रोल किया जाता है कि वह हर जगह आराध्या का हाथ पकड़े रहती हैं। रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को देखा गया। एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन के लिए हैदराबााद से रवाना हुईं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 23 April 2023 03:07 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर आराध्या का हाथ पकड़कर चलती दिखीं ऐश्वर्या राय, लुक्स को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल

ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेवलन 2 रिलीज होने वाली है। पिछले साल इसका पार्ट 1 आया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। मणिरत्नम की इस फिल्म से ऐश्वर्या ने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की। फिलहाल पोन्नियिन सेलवन 2 के प्रमोशन के सिलेसिले में सभी कलाकार जुट गए हैं। इसी सिलसिले में रविवार को ऐश्वर्या राय मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुईं। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी थीं। पपराजी ने दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया। ऐश्वर्या और आराध्या की साथ में जब भी तस्वीरें आती हैं दोनों को ट्रोल भी किया जाता है।

पपराजी को देखकर आराध्या ने किया हैलो
ऐश्वर्या राय इस मौके पर ऑल ब्लैक आउटफिट में थीं। उन्होंने मरून कलर का हैंडबैग लिया था और सिर के ऊपर सनग्लासेस लगा रखे थे। आराध्या ने पिंक कलर का स्वेट शर्ट और ब्लू जींस पहना। इसके साथ पिंक हेयररबैंड लगाया था। जैस ही ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर पहुंचीं उन्होंने वहां पपराजी को हैलो किया। जब वो सिक्योरिटी जांच पर पहुंचीं तो आराध्या भी पपराजी को देखकर हाथ हिलाती हैं। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ने पूरे टाइम आराध्या का हाथ पकड़कर चल रही थीं।

लुक्स को लेकर यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, पक गए दोनों को इसी लुक में हमेशा देखकरर। एक यूजर ने आराध्या के बारे में कहा, ये पढ़ती कब है, मुझे सच में जानना है। मेरा बेटा भी इसी उम्र का है और उसे बहुत पढ़ना होता है। एक यूजर ने कहा, बच्ची है, बच्ची जैसी रहने दो यार। एक यूजर कहते हैं, लड़की की निगाह अभी से कैमरे की तरफ है।

हैदराबाद में फिल्म की टीम
पोन्नियिन सेलवन 2 की टीम रविवार को हैदराबाद में है। हवाई अड्डे पर उतरते ही तृषा कृष्णन ने शहर से एक पोस्ट साझा किया। उनके साथ को-एक्टर जयम रवि और कार्ती थे। शनिवार को फिल्म के कलाकार बंगलुरू में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।