कोरोना: शाहरुख खान के दान करने पर आदित्य ठाकरे ने कहा- शुक्रिया, तो किंग खान ने दिया ऐसा जवाब, आपको भी होगा गर्व
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सेलेब्स दिल खोलकर दान कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी देश की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। शाहरुख खान ने ट्विटर अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और...
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सेलेब्स दिल खोलकर दान कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी देश की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। शाहरुख खान ने ट्विटर अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है और बताया है कि वह लोगों की किस-किस तरह से सहायता करेंगे। शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के साथ-साथ कई और मदद का भी ऐलान किया है। उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज की तरफ से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प संकल्प लिया है।
इसके साथ ही रेड चिलीज के मालिक गौरी खान और शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान का संकल्प लिया है। इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई उपलब्ध कराई जाएगी।
शाहरुख के इस ऐलान पर आदित्य ठाकरे ने उनको शुक्रिया कहा।
Thank you so much @iamsrk ji for your support 🙏🏻 https://t.co/MGw2qX4DLz
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 2, 2020
आदित्य के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'इस समय में हमें एक दूसरे को धन्यवाद कहने की जरूरत नहीं है। हम एक परिवार हैं। बहुत खुशी है कि आप महाराष्ट्र के लिए इतना काम कर रहे है। आपको मेरा प्यार।
We don’t ever have to thank each other during times like these. We r a family. Grateful you are working so hard for Maharashtra and whenever you get alone time...do write a poem or two. Love to you. https://t.co/vXkTxEqPni
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
बता दें कि शाहरुख ने इसके साथ ही मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के 5500 परिवारों को रोजाना एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है। उन्होंने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध कराने की बात कही है।