श्रम विभाग कार्यालय में घुसा गुलदार भागने में सफल
बागेश्वर के श्रम विभाग कार्यालय में एक गुलदार घुस गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए एक घंटे का रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही गुलदार भाग गया। इस...
बागेश्वर, श्रम विभाग के कार्यालय में घुसा गुलदार भागने में सफल रहा। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए एक घंटे का रेस्क्यू अभियान चलाया। जैसे ही टीम कमरे में पहुंची तो गुलदार वहां से नदारद था। वह पीछे के दरवाजे से भागने में सफल रहा। दिनदहाड़े कार्यलय में गुलदार के घुससे से लेागों में दहशत मची हुई है। लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। इस मौके पर वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार, रेंजर एसएस करायत, कैलाश चंद्र पांडे, भूपाल राम, चंदन राम वन आरक्षी निनित कुमार मौजूद रहे। एसडीओ ने बताया कि जब तक टीम कमरे में पहुंची तब तक गुलदार वहां नहीं था।
इससे पहले लोगों ने कमरे में गुलदार होने की बात की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।