Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Sharmila Tagore Spoke About Changing Her Religion To Marry Tiger Pataudi Says Was Not Easy

जब टाइगर पटौदी से शादी करने के बाद धर्म बदलने पर शर्मिला टैगौर ने कहा था- आसान नहीं था, लेकिन...

शर्मिला टैगौर ने टाइगर पटौदी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदला था। इस बारे में एक्ट्रेस ने कई बार खुलकर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

शर्मिला टैगौर और मंसूर अली खान पटौदी ने कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। शर्मिला ने मंसूर से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल दिया था। क्या आप जानते हैं कि धर्म बदलने के साथ शर्मिला का नाम आयशा रख दिया था। शर्मिला ने बताया है कि शादी से पहले वह काफी धार्मिक नहीं थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना धर्म बदला इसके बाद उन्होंने हिन्दू और इस्लाम धर्म के बारे में काफी सीखा।

धर्म बदलने के बाद दोनों धर्म के बारे में जाना

सिमि ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला से जब धर्म बदलने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, 'यह आसान नहीं था और ना ही ज्यादा मुश्किल। उसे फेस करना था जो काफी अंडरस्टुड भी था। आप इसके बारे में बहुत अधिक लापरवाह नहीं हो सकते। उससे पहले तक मैं ज्यादा धार्मिक नहीं थी। अब मैं ज्यादा जानती हूं हिन्दू और इस्लाम के बारे में।'

मंसूर ने दिया था ये नाम

जब उनसे आयशा के नाम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंसूर ने ही इस नाम का सुझाव दिया था।

सास के साथ रिश्ता

शर्मिला ने अपनी मां नवाब बेगम के बारे में भी बात की और कहा कि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे की इज्जत की है। अपनी सास के साथ पहली मीटिंग को लेकर शर्मिला ने बताया था, मैं पहली बार अम्मा से मिली तब मैं नर्वस थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम मेरे बेटे को लेकर क्या सोचती हो। मैंने कहा कि मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं। शर्मिला ने बताया कि समय के साथ-साथ दोनों के बीच अच्छा रिश्ता हो गया था।

बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया था कि जब वह शादी कर रही थीं तब उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। शर्मिला ने कहा था, कोलकाता में जब मैं शादी कर रही ती मेरे पैरेंट्स को टेलिग्राम आते थे कि गोलियां बात करेंगी। टाइगर के परिवार को भी। उनका परिवार थोड़ा परेशान होता था। रिसेप्शन हो गया उसके बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें