खाटू श्याम संकीर्तन में भक्तों रेला, भजनों में झूमे
Pilibhit News - नगर के मझगवां गांव में श्री खाटू श्याम मंदिर में तृतीय वर्ष संकीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। हजारों भक्तों ने भाग लिया, भव्य सजावट और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर...

नगर से सटे मझगवां गांव में श्री खाटू श्याम मंदिर में तृतीय वर्ष संकीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से हुआ। हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया और श्याम बाबा की भक्ति में डूब गए। इस मौके पर मन्दिर में भव्य सजावट की गई। श्याम बाबा का दरबार, शिव परिवार, साईं बाबा और दुर्गा मां को विशेष रूप से फूलों और लाइट से सजाया गया। बाबा के शीश के अलावा भगवान गणेश , हनुमान और देवी देवताओं की मनमोहक मूर्तियां भी सजाई गईं। वृंदावन से आए गायक कलाकार शिवानी चौधरी, विपिन देवू, श्याम दीवाना और अनूप मिश्री ने खाटू श्याम गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
भक्तों ने लीला करे खाटू वाले , श्याम तेरी लगन लागी मोहे जैसे भजनों पर झूमकर नृत्य किया। इस अवसर पर कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रुद्रपुर से लाये गए बाबा के दरबार को आकर्षक भव्य रूप से सुसज्जित किया गया।वृंदावन के कलाकारों द्वारा सखी नृत्य और मंत्रमुग्ध करने वाली झांकियाँ प्रस्तुत की गईं। मरौरी खास के फौजी अनिल सिंह ने कलाकारों और आयोजकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक और मंदिर के महंत राजीव कुमार सिंह राजू ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।