सरकारी अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट का मोबाइल चोरी
Pilibhit News - बीसलपुर के सरकारी अस्पताल में सिद्धार्थ और देवांश नामक दो युवकों ने दवा लेने के बहाने मोबाइल चुराया। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए दोनों युवकों की पहचान हुई। चीफ फार्मासिस्ट की शिकायत पर पुलिस ने...

बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खा शुमाली निवासी सिद्धार्थ पुत्र प्रशांत पंडित, देवांश पुत्र आदेश बीसलपुर सरकारी अस्पताल में मरीज बनकर दवा लेने गए थे। चीफ फार्मासिस्ट दवा देने लगे। इसी बीच दोनों युवकों ने चीफ फार्मासिस्ट शशि भूषण व सफाई कर्मचारी संजय कुमार का मोबाइल साफ कर दिया। जब दोनों ने अपना मोबाइल नहीं देखा तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल चोरी करते हुए दो युवक दिखाई दिए। चीफ फार्मासिस्ट ने तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल बरामद करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।