Road Construction Connecting Sikni and Kamta A Vital Need for Dulmi Block Residents बोले रामगढ़: सिकनी से कामता गोला मार्ग को जोड़ने की मांग आज भी है अधूरी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRoad Construction Connecting Sikni and Kamta A Vital Need for Dulmi Block Residents

बोले रामगढ़: सिकनी से कामता गोला मार्ग को जोड़ने की मांग आज भी है अधूरी

दुलमी प्रखंड के सिकनी गांव से गोला के कामता जाने वाली सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाई हो रही है। सड़क के निर्माण से आवागमन में सुधार होगा, व्यापार को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 19 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
बोले रामगढ़: सिकनी से कामता गोला मार्ग को जोड़ने की मांग आज भी  है अधूरी

दुलमी। दुलमी प्रखंड के घनी आबादी वाला सिकनी गांव से गोला के कामता जानेवाली मुख्य सड़क के निर्माण से दो प्रखंडों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा। लेकिन आज तक यह सड़क नहीं बन सकी। इससे हजारों ग्रामीणों को परेशनी झेलनी पड़ रही है। सड़क के बन जाने से एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड जाने में समय और दूरी कम हो जाएगी, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क निर्माण से माल परिवहन भी सुलभ हो जाता है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के ग्रामीणों ने अपनी समस्या साझा की। बिहार से झारखंड अलग हुए 25 साल पूरा होने को है और इस 25 साल में सबसे ज्यादा काम सड़क निर्माण क्षेत्र में ही हुआ है, राष्ट्रीय मार्ग, राज्य मार्ग, आरईओ, खनिज निधि, सासंद मद, विधायक मद, जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि मद से सड़कों का निर्माण धुआंधार हुआ है, इसे झुठलाया नहीं जा सकता।

लेकिन दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में अब भी कई ऐसे सड़क है, जो बन जाए तो क्षेत्र का कल्याण हो जाए। ऐसा ही एक रास्ता है सिकनी गांव से भैरवी नदी होते हुए गोला के कामता जाने वाली सड़क जो अभी तक नहीं बन पाई है। किसी न किसी कारण से सड़क आजतक नहीं बन पाया है और सड़क आज भी बदहाली का रोना रो रहा है। जबकि सड़क निर्माण के लिए कई बार सिकनी के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व मंत्री को लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग कर चुके है और मंत्री ग्रामीणों को सड़क निर्माण का आश्वासन दे चुके। सिकनी गांव से भैरवी नदी होते हुए गोला के कामता सड़क निर्माण से निश्चित रूप से दो प्रखंडों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा। एक अच्छी सड़क का निर्माण यात्रा के समय को कम करता है और समग्र रूप से दो प्रखंडों के बीच आर्थिक और समाजिक गतिविधियों को बढ़ाता है। गोला प्रखंड से जोड़ने वाले इस सड़क के निर्माण से यात्रा के समय को कम करेगी। जिससे दो प्रखंडों के बीच यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो जाता है। सिकनी कामता मार्ग निर्माण से परिवहन लागत कम होगी, जिससे वस्तुओं और सेवाओं को एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड तक ले जाना अधिक किफायती हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से दो प्रखंडों के बीच व्यापार और वाणिज्य में वृद्धि होगी। इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सामाजिक सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा, जिससे समाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। सिकनी गांव के किसानों का कहना है कि सिकनी कामता सड़क बन जाने से हमलोगों को गोला डेली मार्केट जाने मात्र पांच किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी, जबकि अभी सिकनी मोड़, मारंगमार्चा, एनएच 23 होकर 10 किमी दूरी तय कर गोला डेली मार्केट जाना पड़ता है। अगर सिकनी-कामता मार्ग का निर्माण हो जाता है तो समय और आर्थिक नुकसान के साथ साथ दुर्घटना से भी बचा जा सकता है। सड़क निर्माण से किसानों को अपनी उपज को बाजारों तक ले जाने में मदद मिलेगी, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार होगा। वहीं युवकों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, गरीबी कम होगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। आवागमन सुविधा होने से एक प्रखंड के उत्पाद को दूसरे प्रखंड में आसानी से पहुंचाया जा सकता है। एक अच्छी सड़क के माध्यम से, इन दोनों प्रखंडों के बीच व्यापार करना आसान हो जाएगा, जिससे दोनों प्रखंडों के लिए आर्थिक लाभ होगा। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर बताया कि सिकनी-कामता, गोला सड़क निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। सिर्फ बड़े बड़े नेताओं द्वारा आश्वासन मिला है। बताया गया कि किसी तरह कीचड़युक्त सड़क पर हम ग्रामीणों को आवागमन करना पड़ता है। सड़क की जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे कुछ लोग कुछ दूरी तक तो सर्वे की कच्ची सड़क है, लेकिन उसके गैरमजरूआ आम जमीन है, जो कई लोग कब्जा कर खेती बारी कर रहे हैं। सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती होगी। यह सड़क बनाने में तकनीकी चुनौती भी होगी, भैरवी नदी के पास पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में सड़क निर्माण करना पड़ेगा। सड़क निर्माण से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सड़क निर्माण से भैरवी नदी छठ घाट तक पहुंच होगी आसान ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें समुदायों को जोड़ते हैं, व्यवसायों को फलने फूलने देते हैं। तथा साक्षा पहचान की भावना को बढ़ावा देता है। कई महिलाओं ने कहा सिकनी-कामता मार्ग निर्माण से भैरवी नदी छठ घाट जाने में छठव्रतियों को काफी सुविधा मिलेगी। पूजा में छठ घाट तक श्रद्धालु आराम से पहुंच पाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण हमलोगों का अधिकार है और इसे बनवाकर रहेंगे। बरसात के दिनों में कीचड़युक्त हो जाती है कच्ची सड़क सिकनी-कामता मार्ग बदहाल होने से ग्रामीणों को सर्वाधिक परेशानी बारिश के समय होती है, हालांकि यह सड़क बस्ती में जहां-तहां विधायक मद, 15वें वित्त आयोग, खनिज निधि मद से पीसीसी पथ निर्माण हुआ है, लेकिन बस्ती से बाहर भैरवी नदी तक सड़क पूरा कच्चा मिट्टी मोरम का है। इस सड़क की बदहाली से गांव के लगभग सात हजार किसानों को खेती करने खूब परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क को लेकर केवल होती है कागजी प्रक्रिया गांव से गांव और एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की बात शासन द्वारा की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम तो दूर, ऐसे मार्गों को स्वीकृति भी नहीं मिल पाती है। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया जाता है, लेकिन यह प्रस्ताव सिर्फ फाइल बनकर रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को बदहाल रास्तों से आवागमन करना पड़ता है। अभी भी क्षेत्र में कई ऐसे रास्ते हैं जो बदहाल है। सिकनी-कामता, गोला मार्ग नहीं बने से ग्रामीणों को सर्वाधिक परेशानी बारिश के समय होती है, कीचड़ और गड्ढों से ज्यादा फिसलन से परेशान ग्रामीणों को ट्रैक्टर व बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ता है। बाजार नहीं ले जा पाते उत्पाद किसान अपना उत्पाद ज्यादातर गोला डेली मार्केट में बेचना पसंद करते हैं। लेकिन सड़क सुविधा सही नहीं होने के कारण कई किसान अपना उत्पाद सस्ते मूल्य पर गांव में ही बेच देते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। खेत खलिहान तक सड़क नहीं होने से व्यापारी गांव में नहीं आते है, इसलिए किसानों को साप्ताहिक बाजार या डेली मार्किट सब्जी बेचने जाना पड़ता है। सिकनी-कामता सड़क निर्माण से निश्चित रूप से दो प्रखंडों के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा, सड़क निर्माण से विभिन्न प्रकार के परिवहन साधन जैसे कि कार, बस ट्रक आदि आसानी से एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड जा सकते हैं। इससे आवागमन आसान होगा और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में कम समय लगेगा। - बिक्की महतो, सांसद प्रतिनिधि, दुलमी सिकनी-कामता सड़क निर्माण ग्रामीण किसानों के लिए जरूरी है, हम अपने स्तर सड़क और भैरवी नदी में पुल निर्माण के लिए जिला प्रशासन से बात करेंगे, ग्रामीणों के हित में यह सड़क बहुत पहले बन जाना चाहिए, लेकिन किसी कारण से नहीं बन पाया, जिसका भुक्तभोगी ग्रामीणों को होना पड़ रहा है, सड़क निर्माण से गांव के किसानों को गोला, मार्केट आने जाने में सुविधा होगी और समय के साथ साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा। -प्रीति दीवान, जिला परिषद सदस्य, दुलमी सड़क निर्माण एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो दो प्रखंडों के बीच यात्रा को आसान बनाती है, परिवहन लागत को कम करती है। -उमाशंकर महतो सड़कें दूर के इलाकों को मुख्य धारा से जोड़ती है, उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होती है और रोजगार बढ़ता है। -अनिल जायसवाल सिकनी-कामता मार्ग निर्माण से यातायात सुचारू होेगा, लोगों व सामानों को उनके वांछित गंतव्यों तक जोड़ने का काम करेगा। -मनोज महतो सिकनी सड़क निर्माण होने से एक प्रखंड को दूसरे प्रखंड से जोड़ने में निश्चित रूप से कम होगी, इससे आवागमन आसान होगा।-लंबोदर महतो सबसे प्रमुख मांग सिकनी-कामता, गोला सड़क निर्माण की है। सड़क निर्माण होने से सिकनी से गोला की दूरी कम हो जाएगी। -संगीता देवी विधायक व प्रशासन से सिकनी-कामता सड़क व भैरवी नदी में पुल निर्माण की मांग किया है, लेकिन आजतक सिर्फ आश्वासन ही मिला। -शीला देवी दो किमी सड़क निर्माण के चलते ग्रामीणों को 10 किमी का अत्यधिक दूरी तय कर ग्रामीणों को गोला डेली मार्केट जाना पड़ता है। -अमीन कुमार कीचड़युक्त सड़क में पैदल चलना दूभर हो जाता है। बरसात में तीन से चार महीना दूसरे रास्ते से आनाजाना करते हैं। -रीमा महतो बरसात के दिनों में यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। -मनसु महतो सब्जी उत्पादन को बेचने में परेशानी होती है, अगर सड़क बन जाये तो वाहनों से बाजार से सब्जी बेचकर समय से घर आ सकते हैं। -विमलेश महतो सिकनी-कामता जर्जर सड़क का जिला प्रशासन जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए, ताकि किसानों को बुनियादी सुविधा मिले। -पवन महतो सड़क निर्माण से दुलमी प्रखंड को गोला प्रखंड के गांवों से जोड़ने का काम करेगा, आवागमन में सुविधा होगी, ट्रॉफिक से निदान मिलेगा। -रामदास महतो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।