Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha Daughter Sonakshi Sinha Reveals Why She Opted For Private Wedding With Zaheer Iqbal

...तो इस वजह से सोनाक्षी ने जहीर संग की थी जल्दबाजी में शादी, कहा- मां को उम्मीद थी कि पापा...

  • सोनाक्षी सिन्हा ने करीब 7 साल तक जहीर को डेट को किया, इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। अलग धर्म के होने की वजह से सोनाक्षी को काफी ट्रोल भी किया गया। ऐसे में अब शादी के करीब 9 महीने बाद सोनाक्षी ने प्राइवेट और छोटी शादी करने की वजह बताई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
...तो इस वजह से सोनाक्षी ने जहीर संग की थी जल्दबाजी में शादी, कहा- मां  को उम्मीद थी कि पापा...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की है। शादी के बाद से ही सोनाक्षी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने करीब 7 साल तक जहीर को डेट को किया, इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। अलग धर्म के होने की वजह से सोनाक्षी को काफी ट्रोल भी किया गया। ऐसे में अब शादी के करीब 9 महीने बाद सोनाक्षी ने प्राइवेट और छोटी शादी करने की वजह बताई। साथ ही बताया कि उन्होंने दो दिन में फटाफट शादी क्यों की।

प्राइवेट वेडिंग पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर पूछे गए कई सवालों के जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिए। इस दौरान जब सोनाक्षी से पूछा गया कि उन्होंने जल्दबाजी में और इतनी प्राइवेट शादी क्यों की? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी शादी को देख लो एक दिन में पूरा निपटा दिया। ये एक छोटी शादी थी, क्योंकि मैं चाहती थी।'

ये मेरी और जहीर की शादी की है

सोनाक्षी ने आगे कहा, 'मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं। अपने इस बड़े दिन पर मैं उन लोगों को शामिल करना चाहती थी जो, मेरी खुशी में खुश हो। उन्हें ही में अपने चारो तरफ देखना चाहती थी। मेरी मां ने उम्मीद की थी कि पापा इतने लोगों को जानते हैं, वो लोगों को बुलाना चाहेंगे। उनके पॉलिटिकल दोस्त हैं, बॉलीवुड में दोस्त हैं। मैंने अपनी मां से कहा कि मां ये मेरे बारे में है, जिसमें मैं और जहीर एक साथ रहना चाहते हैं। तो ये हमें देखना है कि हम साथ हों।'

एक दिन में निपटाई शादी

सोनाक्षी ने शादी को लेकर आगे कहा, 'जब आपकी शादी हुई थी तब आपको किसी ने नहीं बोला इसे कैसे करना है। जब कुश की शादी हुई थी, उसको किसी ने नहीं बोला ये। वो लोग मेरी बातों को समझे और हमने बस प्लान किया। हमने दो हफ्ते तक प्लान किया और एक दिन सब निपटा दिया। हम बहुत शांति से थे इसको लेकर। मेरी मां ने बाद में मुझे थैंक्स कहा कि हमारा पूरा स्ट्रेस ले लिया।'

ये भी पढ़ें:'प्यारी समझ गई...', इस क्रिकेटर का नाम सुनते ही शरम से लाल हुईं माहिरा शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें