Villagers Protest Against Shahpur Police Demand Justice for Accident Victims खानपुर में ग्रामीणों ने शवों का रखकर धरने पर बैठे , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsVillagers Protest Against Shahpur Police Demand Justice for Accident Victims

खानपुर में ग्रामीणों ने शवों का रखकर धरने पर बैठे

Muzaffar-nagar News - खानपुर में ग्रामीणों ने शवों का रखकर धरने पर बैठे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
खानपुर में ग्रामीणों ने शवों का रखकर धरने पर बैठे

शाहपुर पुलिस पर रिपोर्ट में खेल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मांगें पूरी न होने तक शवों का अंतिम संस्कार नही करने का ऐलान कर दिया। एसडीएम राजकुमार भारती व सीओ गजेंद्र पाल सिंह के आश्वासन के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनोनी गेट के पास हुए हादसे में बाइक सवार कपिल कश्यप व उसकी पत्नी ममतेश निवासी गांव खानपुर तथा कार सवार रमेशो निवासी गांव मधेड़ा की मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीण कपिल तथा उसकी पत्नी ममतेश के शवों को लेकर आए।

आक्रोशित ग्रामीण सांजक पुलिस चौकी के सामने शवों को रखकर सड़क पर जाम लगाना चाहते थे। जिन्हें कश्यप समाज के खाप चौधरी डा. सोनू कश्यप व मा. सुशील कश्यप ने समझाकर शवों को गांव खानपुर में मंगवा लिया। ग्रामीणों ने मांग पूरी होने तक शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और धरने पर बैठ गए। एसडीएम राजकुमार भारती व सीओ गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। उनके समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने खेल करते हुए कार चालक के नाम की जानकारी होने के बावजूद अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर सीओ ने शाहपुर पुलिस को कार चालक का नाम मुकदमे में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने मृतक दम्पत्ति के तीन छोटे बच्चों के लिए बाल पोषण योजना का लाभ, 5 बीघा जमीन का पट्टा व श्रमिक कार्ड के लाभ की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों को परिवार की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।