निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
Meerut News - एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा निजीकरण के एकतरफा निर्णय के खिलाफ शनिवार को बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने एनर्जी...

एनर्जी टास्क फोर्स द्वारा निजीकरण के बारे में लिए गए एकतरफा निर्णय के विरोध में शनिवार को भोजनवकाश के समय ऊर्जा भवन सहित मुख्य अभियंता कार्यालय, विद्युत वितरण खंड-प्रथम कार्यालय आदि सभी कार्यालयों पर बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एनर्जी टास्क फोर्स को गुमराह किया है। निजीकरण के बारे में बिजली कर्मियों की आपत्तियों से उन्होंने एनर्जी टास्क फोर्स को पूरी तरह अवगत नहीं कराया। प्रदर्शनकारियों में सीपी सिंह (सेवानिवृत), कृष्ण कुमार सारास्वत, निखिल कुमार, निशान्त त्यागी, प्रगति राजपूत, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार, दीपक कश्यप, प्रदीप डोगरा, दिलमणि थपलियाल, मांगेराम, भूपेंद्र, कासिफ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।