सीआरपीएफ अधिकारी को दी गई श्रद्धांजलि
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीआरपीएफ अधिकारी महारबाम प्रबो सिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। उनके पार्थिव शरीर को मणिपुर लाया गया, जहां पुष्पांजलि...

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सीआरपीएफ अधिकारी महारबाम प्रबो सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर यहां लाया गया। मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों, विधायकों और परिवार के सदस्यों के साथ हवाई अड्डे पर पुष्पांजलि समारोह के दौरान मृतक अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। मणिपुर और नगालैंड सेक्टर के सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक आर. दुइदांग ने संवाददाताओं को बताया कि बल की 26वीं बटालियन द्वारा शुरू किए गए माओवाद विरोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रबो की दर्दनाक मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वह 2006 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। प्रबो के पार्थिव शरीर को बाद में अंतिम संस्कार के लिए इंफाल पश्चिम जिले के सेकमई ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।