ऋषभ एकेडमी ब्लू ने जीता जूनियर वर्ग का खिताब
Meerut News - ऋषभ एकेडमी ब्लू ने जीता जूनियर वर्ग का खिताब मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट

गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही 14वें ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। गुरू तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 209 रन बनाए। उमंग ने 49 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रन बनाकर मैच मे जीत हासिल की। इसमें सुभाष ने 48 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच सुभाष को चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, विष्णु कांत वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि में यश करन सिंह सलवान, रजनीश कौशल, आनंद कश्यप, डॉ. कर्मेंद्र आदि ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कोच अतहर अली ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को ईएम स्पोर्ट्स के विनीत सरीन व आरआर स्पोर्ट्स के सुभाष राजपूत की ओर से खेल उपकरण दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।