बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या गहराई
Balrampur News - ललिया संवाददाता गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या तराई में

ललिया संवाददाता गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या तराई में विकराल हो गई है। लो वोल्टेज के चलते कोटेदारों के ईपाश मशीनें चार्ज नहीं हो पा रहा है। जिससे कोटेदार परेशान हैं। जंगलवर्ती गांवों में हर्रैया सतघरवा के बेलभरिया फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। उदयपुर गनवरिया के कोटेदार प्रताप चंद, मणिपुर सहिजना के सोमनाथ, सोनपुर के अमरेश बहादुर पांडेय, विमला देवी, नानमून, बालकराम ने बताया कि शासन द्वारा ई-पाश मशीनों से अंगूठा लगाने के बाद उपभोक्ताओं को राशन का वितरण करना है। मशीन लो-वोल्टेज के चलते पूरी रात दिन चार्ज करने के बावजूद कार्य नहीं कर रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मणिपुर के चिकित्सक डाक्टर पंकज गुप्ता का कहना है गर्मी की तपिश बढ़ गई है। लो वोल्टेज के चलते अस्पताल के पंखे भीषण गर्मी में नहीं चल रहे हैं। बिजली के अभाव में चिकित्सक व मरीज दस बजते ही भीषण गर्मी से बेहाल हो जाते हैं। जगह-जगह तार व टूटे बिजली पोल पेड़ के सहारे मणिपुर बाजार में अस्पताल आने जाने वाले मार्ग पर टूट कर हवा में लटक रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों को शिकायत करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता हरिओम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बिजली लाइन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।