Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan injured in a robbery attempt at home A piece of knife found in body know more details

सैफ अली खान के शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा, जानें अब कैसी है एक्टर की हालत

  • सैफ अली खान की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि चोरी के दौरान चोर ने सैफ पर हमला किया जिसकी वजह से एक्टर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान हॉस्पिटल में भर्ती हैं। चार घंटे तक उनकी सर्जरी चली जिसके बाद अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। दरअसल, गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में चोर घुसे। उन्होंने धारदार हथियार से एक्टर पर हमला किया और फिर वहां से फरार हो गए। इस हमले की वजह से सैफ के गले, पीठ, हाथ और सिर पर चोट आई जिसकी वजह से तड़के 3.30 बजे सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पूरी हुई सर्जरी

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का टूटा हुआ मिला। इस हिस्से को निकाल दिया गया है और पुलिस को सौंप दिया गया है। अभी सैफ की हालत ठीक है। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें एक दिन तक आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा।

10 टांके लगाए गए

लीलावती अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सैफ की एक चोट बहुत गहरी थी। वहां 10 टांके लगाए गए हैं। अच्छी बात ये है कि उनकी रीढ़ की हड्डी पर इसका कोई असर नहीं हुआ है और न ही चाकू के वार से किसी महत्वपूर्ण अंग पर कोई असर हुआ है।

करीना की टीम ने जारी किया स्टेटमेंट

करीना की टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा है, ‘सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें