Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOrry Aka Orhan Awatramani And Sonali Bendre Recreates Jaya Bachchan Viral Video When She Ignoring Her

दिवाली पार्टी में ओरी और सोनाली बेंद्रे ने मिलकर उड़ाया जया बच्चन का मजाक, फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया वीडियो

  • ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो भले ही रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी का है, लेकिन दोनों ने मिलकर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन को रोस्ट किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on

Sonali Bendre Orry Viral Video: बॉलीवुड स्टार्स के फेवरेट ऑरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड की कोई पार्टी हो और उसमें ओरी नजर न आएं ऐसा भला हो सकता है क्या। बीते दिनों यानी 26 अक्टूबर को फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। इस पार्टी मे ओरी भी पहुंचे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो सोनाली बेंद्रे के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान ओरी और सोनाली ने जो किया उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। दोनों ने मिलकर बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस पर निशाना साधा।

ओरी ओर सोनाली ने साधा इस एक्ट्रेस पर निशाना

दरअसल, ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो भले ही रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी का है, लेकिन दोनों ने मिलकर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन को रोस्ट किया। ओरी ने दो वीडियो का एक कोलाज शेयर किया है। दोनों में ही सोनाली बेंद्रे हैं। पहले वाला लेटेस्ट है, जिसमें ओरी और सोनाली नजर आ रहे हैं। इसमें जैसे ही फोटो क्लिक करा रहे ओरी के पास सोनाली आती हैं वो वहां से मुंह बनाकर चले जाते हैं।

सोनाली के देख झल्लाकर चली गईं थीं जया

वहीं, दूसरा वाला वीडियो, तब का है जब अंबानी की पार्टी में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची थीं और पैपराजी को पोज दे रही थी। तभी वहां सोनाली बेंद्रे की एंट्री होती है। उन्हें देखकर श्वेता उन्हें इशारे से अपने पास आकर फोटो क्लिक कराने के लिए कहती हैं। ऐसे में जया जैसे ही सोनाली को श्वेता के पास आता देखती हैं वो एकदम झल्लाकर वहां से चली जाती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद जया बच्चन काफी ट्रोल भी हुई थी।

रीक्रिएट वीडियो पर लोगों ने किए जमकर कमेंट्स

बता दें कि ओरी और सोनाली ने इसी मोमेंट को रीक्रिएट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, 'सोशल इवेंट में हमेशा मेरा मूड।' इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स ओरी से कह रहे है कि जया जी तुमको इसके लिए माफ नहीं करेंगी। वहीं कुछ स्टार्स ने भी इस पर फनी कमेंट किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें