Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMere Husband Ki Biwi Trailer Out Watch Arjun kapoor Rakul Preet Singh Bhumi Pednekar Movie Video

मेरे हसबैंड की बीवी ट्रेलर : रकुल प्रीत और भूमि के कलेश के बीच फंसे अर्जुन कपूर, देखें वीडियो

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
मेरे हसबैंड की बीवी ट्रेलर : रकुल प्रीत और भूमि के कलेश के बीच फंसे अर्जुन कपूर, देखें वीडियो

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में लव ट्रायएंगल दिखने वाला है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल का भी डेब्यू हो रहा है।

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर में अर्जुन को पता चलता है कि उनकी एक्स वाइफ भूमि पेडनेकर को रेट्रोग्रेड एमनेसिया हो जाता है और वह 5-6 साल की अपनी याददाश्त भूल जाती है। इस बीच अर्जुन को रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है। अर्जुन फिर अपने एक्स प्यार और हाल के दिलदार के बीच फंस जाते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि रकुल और भूमि, अर्जुन को पाने के लिए लड़ती हैं।

ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई कमेंट कर रहा है कि एक बार फिर लव ट्रायएंगल दिखने वाला है। तो कोई बोल रहा है कि वे इस ट्रायएंगल को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

अर्जुन-भूमि और रकुल के दिलचस्प पोस्ट

वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, तैयार हो जाइए इस सीजन के बड़े सियापा के लिए क्योंकि यह लव ट्रायएंगल नहीं बल्कि पूरा सर्कल है। अर्जुन ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, खींचो और खींचो...शराफत की यही सजा होती है। कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी ही है। वहीं रकुल ने पोस्टर में से रकुल की फोटो क्रॉप करके और रकुल का नाम स्क्रैच करके लिखा, कलेश...कौन सा कलेश? जो मेरा है वो मेरा ही रहेगा। कोई मुंह मारने आया तो कटेगा।

वहीं रकुल ने लिखा, जीवन में कलेश ना चाहिए हो तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान बाहर फेंक देना चाहिए।

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को मुद्दसर अजीज ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने पहले पति-पत्नी और वो और खेल-खेल में बनाई है। इस फिल्म को प्रोड्यूस वाषु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में डीनो मोरिया, शक्ति कपूर भी हैं। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें