Village Issues Addressed by CDO in Fatehpur Manikpur Quick Solutions Promised सीडीओ ने फतेहपुर मानिकपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsVillage Issues Addressed by CDO in Fatehpur Manikpur Quick Solutions Promised

सीडीओ ने फतेहपुर मानिकपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने फतेहपुर मानिकपुर गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 17 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने फतेहपुर मानिकपुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

दुलहूपुर, संवाददाता। गांव की समस्या का गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने विकास खण्ड भियांव के फतेहपुर मानिकपुर गांव में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। सीडीओ ने इस दौरान ग्राम पंचायत का निरीक्षण भी किया। सीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित समाधान के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राशन कार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास और अन्य सर्वेक्षण के मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुसार समय से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत में सर्वे करके जो पीएम आवास के पात्र हैं उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ दिलाएं।

इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, पेंशन व राशन कार्ड समेत गांव की विभिन्न समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया। उन्होंने ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर ग्रमीणों की समस्याएं दूर करने की बात कही। इस मौके पर डीडीओ समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व बीडीओ भियांव अंजली भारतीय समेत ब्लाक स्तर के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।