एकता कपूर ने फाइनल कर ली नागिन 7 की कास्ट? लोगों ने लिया चाहता पांडे का नाम
टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने सीरियल नागिन 7 को लेकर एक अपडेट दिया है। उन्होंने अपने इंस्टा पर वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में एकता कपूर अपनी पूरी टीम के साथ बैठी हैं।

एकता कपूर के सीरियल नागिन के सीजन 7 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब सीरियल के फैंस को एकता कपूर ने सीरियल को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एकता कपूर अपनी टीम के साथ बैठी नजर आ रही हैं। एकता बता रही हैं कि वो सीरियल को लेकर रीसर्च कर रही हैं। वहीं, वो अपनी टीम के साथ हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं। एकता की इस वीडियो पर बहुत से यूजर्स ने उनसे चाहत पांडे को कास्ट करने को कहा है।
एकता कपूर ने नागिन 7 पर दिया अपडेट
एकता कपूर ने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें एकता कपूर कहती हैं हम अभी नागिन 7 की रिसर्च कर रहे हैं। फिर वो अपनी टीम की एक सदस्य से कहती हैं- कहानी क्या होगी? स्टोरी क्या होगी? हम कब शूटिंग करेंगे? कास्टिंग कब करेंगे, लोग ऐसे सवाल कर रहे हैं। एकता की टीम की सदस्य जवाब देती हैं कि हमने ढूंढ लिया है। इसके बाद एकता अपनी टीम की दूसरी सदस्य के पास जाती हैं। वो कहती हैं वो तनु (तनुश्री दासगुप्ता) को जवाब पता है।
लोगों ने की चाहत पांडे को कास्ट करने की मांग
तनुश्री दासगुप्ता कहती हैं मैं हूं दूसरी हॉट नागिन। इसके बाद एकता कहती हैं कि हमने नागिन की कास्टिंग पूरी कर रही है फिर वो तनुश्री की तरफ कैमरा घुमा देती हैं। एकता के इस वीडियो पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट आए हैं। बहुत से यूजर्स ने सीरियल में बिग बॉस 18 में नजर आईं चाहत पांडे को कास्ट करने के लिए कह रहे हैं।
वहीं, गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो नागिन 7 नें बिग बॉस 18 के रनर अप विवियन डीसेना और बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय नजर आ सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।