हीरो की फीस में चला जाता है बजट का 30-40 पर्सेंट, सिद्धार्थ रॉय बोले- सलमान, आमिर और शाहरुख...
बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बजट और एक्टर्स की फीस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के बजट का 30-40 पर्सेंट हीरो की फीस में चला जाता है।

विद्या बालन के पति और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बजट और एक्टर्स की फीस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के बजट का 30 से 40 पर्सेंट एक्टर्स की फीस में चला जाता है। सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि कैसे आजकल कुछ एक्टर्स फीस कम लेकर फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग करते हैं।
एक्टर्स की फीस पर क्या बोले सिद्धार्थ रॉय कपूर
CNBC-TV18 के साथ खास बातचीत में सिद्धार्थ ने समझाया कि बड़े प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्मों में टॉप स्टार्स को कास्ट करने के लिए अक्सर बजट का 30 से 40 पर्सेंट हिस्सा उनकी फीस में चला जाता है। सिद्धार्थ ने आगे बताया कि हालांकि उन्होंने इस अप्रोच में बदलाव देखा है। अब बहुत से एक्टर्स फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी के बदले कम फीस लेना पसंद करते हैं।
हॉलीवुड का दिया उदाहरण
सिद्धार्थ ने कहा कि अगर कोई प्रोजेक्ट बड़ा है, तो उसका 30 से 40 फीसदी बजट सिर्फ स्टार की फीस में चला जाता है। यही चीज हॉलीवुड में भी होती है। अगर टॉम क्रूज टॉप गन: मावेरिक कर रहे हैं, तो उस फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा उनकी फीस में जाता है, लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस फिल्म को टॉम क्रूज की वजह से जबरदस्त ओपनिंग मिलती है।
सलमान, शाहरुख का लिया नाम
सिद्धार्थ ने कहा ठीक इसी तरह भारतीय सिनेमा में अगर सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान या ऋतिक रोशन किसी फिल्म में हों, तो फिल्म के बजट पर उसका भारी असर पड़ता है क्योंकि इन एक्टर्स का बॉक्स ऑफिस पर काफी गहरा प्रभाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।