Govinda made Amitabh Bachchan and Rajinikanth wait on Hum Movioe sets for three days तीन दिनों तक इस एक्टर ने सेट पर कराया था अमिताभ बच्चन-रजनीकांत को इंतजार, सुपरहिट हुई थी वो फिल्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda made Amitabh Bachchan and Rajinikanth wait on Hum Movioe sets for three days

तीन दिनों तक इस एक्टर ने सेट पर कराया था अमिताभ बच्चन-रजनीकांत को इंतजार, सुपरहिट हुई थी वो फिल्म

गोविंदा साल 1980 और 1990 के दशक में टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक्शन से लेकिर रोमांटिक और कॉमेडी तक गोविंदा ने हर रोल को पर्दे पर जिया है। लेकिन जैसे-जैसे सक्सेस उनके कदम चूमने लगी वो सेट पर देर से आने लगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों तक इस एक्टर ने सेट पर कराया था अमिताभ बच्चन-रजनीकांत को इंतजार, सुपरहिट हुई थी वो फिल्म

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कई बड़े स्टार्स संग फिल्मों में काम किया। अपनी शानदार एक्टिंग के चलते गोविंदा साल 1980 और 1990 के दशक में टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक्शन से लेकिर रोमांटिक और कॉमेडी तक गोविंदा ने हर रोल को पर्दे पर जिया है। लेकिन जैसे-जैसे सक्सेस उनके कदम चूमने लगी वो सेट पर देर से आने लगे। इसकी वजह से एक बार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स तक को तीन दिनों तक उनके सेट पर आने का इंतजार करना पड़ा।

इन दो सुपरस्टार्स को तीन दिनों तक करना पड़ा इंतजार

दरअसल, ये बात फिल्म 'हम' के शूटिंग के दौरान की है। 'हम' फिल्म का हिस्सा रहे अभिनेता विजय पाटकर ने फिल्मीमंत्रा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया, "निर्देशक मुकुल आनंद पूरे परिवार के साथ सूर्योदय का शॉट चाहते थे। वो तीन दिन तक शूटिंग नहीं कर सके क्योंकि गोविंदा सेट पर नहीं थे। रजनीकांत, अमिताभ बच्चन साहब सभी सेट पर थे। चौथे दिन निर्देशक ने उनसे फिर से अनुरोध किया और वे आए। सभी ने उनका इंतजार किया क्योंकि वो नहीं आए थे।"

क्या था बिग बी और रजनीकांत का रिएक्शन

इसके बाद जब इंटरव्यू में जब विजय आनंद से पूछा गया कि गोविंदा के सेट पर तीन दिनों तक न आने पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का क्या रिएक्शन था। इस पर उन्होंने कहा, "कोई रिएक्शन नहीं था- उन्होंने कुछ नहीं कहा। वे सभी प्रोफेशनल हैं इसलिए वे बिना किसी से भी बिना शिकायत किए वहां बैठे रहते थे।"

ये भी पढ़ें:'रामायण' के अलावा इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अरुण गोविल,नंबर 1 पर ये है मूवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।