Disciplinary Action Against Teachers for Unparliamentary Language in School प्रभारी एचएम समेत 4 शिक्षकों से बीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDisciplinary Action Against Teachers for Unparliamentary Language in School

प्रभारी एचएम समेत 4 शिक्षकों से बीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

सिकटा के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में 13 मई को शिक्षकों द्वारा असंसदीय भाषा के उपयोग के लिए बीईओ संजय कुमार सिंह ने प्रभारी एचएम और 4 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षकों को 24 घंटे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
प्रभारी एचएम समेत 4 शिक्षकों से बीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण

सिकटा,एक संवाददाता। राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, गौचरी में सीनियर शिक्षकों के साथ असंसदीय भाषा के उपयोग पर बीईओ ने प्रभारी एचएम समेत 4 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है। स्पष्टीकरण पूछे जाने वाले में प्रभारी एचएम अनिता कुमारी गुप्ता, विद्यालय अध्यापक चन्द्रमौली मिश्रा, श्रद्धा व मयंकधर त्रिपाठी शामिल है। बीईओ संजय कुमार सिंह ने उक्त शिक्षकों को पत्र जारी कर बताया है कि 13 मई को पूर्वाह्न 10.05 बजे रोजाना की तरह वर्ग-1 से 8 तक के छात्र-छात्रा विद्यालय प्रांगण में खेल रहे थे। उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आपको कहा गया कि भोजनावकाश का समय पूरा हो चूका है। पठन-पाठन का कार्य आरम्भ किया जाय।

इस बात पर चन्द्रमौली मिश्रा, श्रद्धा एवं मयंकधर त्रिपाठी द्वारा असंसदीय भाषा का उपयोग किया गया। इस प्रकार का व्यवहार विद्यालय में करना अभोभनीय एवं विभागीय नियम के प्रतिकूल है,जो की आप सभी की उदण्डता एवं अभद्रता को परिलक्षित करता है। अत:आपको निदेशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर आनुशासनिक कारवाई हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित कर दी जायेगी। विद्यालय अध्यापक क्रमश: पवन कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, अनीता कुमारी, कुमारी सोनम, सोमनाथ भारती ,सीमा, संजीव कुमार, मंटू कुमार यादव, संजय कुमार, प्रदीप कुमार राम, विकास कुमार व मुकेश कुमार के द्वारा लिखित अभ्यावेदन के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।