Protest by Truck Owners and Drivers Against CCL Management Over 24 Demands मांगों पर जल्द पहल करे प्रबंधक नहीं तो होगा उग्र आंदोलन : गिरधारी , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsProtest by Truck Owners and Drivers Against CCL Management Over 24 Demands

मांगों पर जल्द पहल करे प्रबंधक नहीं तो होगा उग्र आंदोलन : गिरधारी

चंदवा में सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ बेरोजगार ट्रक मालिक और चालक संघ ने 24 सूत्री मांगों के साथ प्रदर्शन किया। संघ ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर सीसीएल कार्यालय का घेराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 17 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
मांगों पर जल्द पहल करे प्रबंधक नहीं तो होगा उग्र आंदोलन : गिरधारी

चंदवा, प्रतिनिधि। सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित प्रभावित बेरोजगार ट्रक मालिक, चालक-उप चालक संघ के द्वारा शुक्रवार को 24 सूत्री मांगों को लेकर चंदवा स्थित सीसीएल राजहरा प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया। इससे पूर्व संघ के द्वारा तेतरियाखाड़ कोलियरी से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। रैली में बड़ी संख्या में ट्रक मालिक समेत कोलियरी से जुड़े लोग शामिल हुए। उक्त रैली तेतरियाखाड़ कोलियरी के समीप से निकलकर नगड़ा,तसतबार, बड़का बालूमाथ से रांची-चतरा मार्ग होते हुए चंदवा स्थित सीसीएल ऑफिस पहुंची। जहां संघ के द्वारा मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने कहा कि विगत दो माह से तेतरियाखाड़ कोलियरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन के द्वारा इस पर कोई भी पहल नहीं की गई है। प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है। उन्हें कोलियरी से जुड़े लोगों की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रह गया है। कार्यक्रम के उपरांत सीसीएल राजहरा कार्यलय प्रबंधक को संघ की तरफ से 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांगो में मुख्य रूप से स्टॉक में कोयला लगभग चार लाख टन है,जो कोयला जल रहा है,जिसे शीघ्र ही बेचा जाये। स्टॉक में लगी आग को तत्काल बुझाई जाये। सीसीएल अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए ओबी कोयला स्टॉक में किसी भी कीमत पर मिलावट न करें, जिससे कोयले की गुणवत्ता खराब हो समेत कई मांग शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालकिशुन यादव, दिलमणि यादव, राजन यादव, अयुब अलाम, नौशाद अलाम, मो एहतेशाम सोनु समेत बड़ी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।