Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmamta kulkarni talks about salman khan and shahrukh khan read

ममता कुलकर्णी ने बताया सलमान-शाहरुख ने डांस सीक्वेंस करने में लिए थे 25 री टेक

  • ममता कुलकर्णी सालों बाद फिल्म करण-अर्जुन के स्टार एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कैसे सलमान उन्हें श्रीदेवी कहकर चिढ़ाते थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
ममता कुलकर्णी ने बताया सलमान-शाहरुख ने डांस सीक्वेंस करने में लिए थे 25 री टेक

महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें टीवी शो पर देखा गया, जहां एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी, फिल्मों और संन्यासी बनने को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर सलमान खान, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, देव आनंद और मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म ‘करण-अर्जुन’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उनकी खूब टांग खिंचाई की। वह उन्हें ‘श्रीदेवी’ बोलकर चिढ़ाते थे। एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि वह अब कभी फिल्मों में वापस नहीं लौटेंगी।

ममता कुलकर्णी पत्रकार रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में पहुंची थीं। यहां उन्होंने सलमान खान और शाहरुख़ खान को डांटने का एक मज़ेदार किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने कहा, "ऐसा नहीं हुआ था, दरअसल, दोनों को मेरे साथ डांस करना था, लेकिन उससे पहले रात में मास्टर जी (डांस मास्टर) ने मुझसे कहा कि केवल मुझे ही डांस करना है। तीन कैमरों के सामने, मैंने एक ही टेक में अपना डांस पूरा कर लिया था और फिर मैंने देखा कि शाहरुख़ और सलमान दोनों झाड़ियों के पीछे बैठे हंस रहे थे। अगले शॉट में, उन दोनों को घुटनों के बल चलने के लिए कहा गया और 5 हजार लोगों की भीड़ के सामने 25 रीटेक हुए। मुझे पता चला कि दोनों ने मेरे साथ मस्ती की थी, और यह जानकर गुस्सा तो आया, पर मैंने कुछ नहीं बोला। मैं बाद में खूब हंसी भी थी।"

ममता ने यह भी बताया कि सलमान खान सबसे ज्यादा शरारत किया करते थे। वह उन्हें 'श्रीदेवी' कहकर चिढ़ाते थे, जिस पर वह कहती थीं, "शट अप, सलमान!"

एक्ट्रेस ने आमिर खान के बारे में कहा कि वह एक सीन को करने के लिए 25 टेक लेते थे। उन्होंने यह भी बताया कि देवानंद और मिथुन जैसे कलाकारों के साथ काम करने से पहले उन्होंने हिट या फ्लॉप के बारे में नहीं सोचा था। वह अनुभव कमाना चाहती थीं। बता दें, इस इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कभी न मिलने या किसी भी संपर्क की बात से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें