Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडlaapataa ladies surpassing animal in just 3 weeks, crossed 13 million views on Netflix

रणबीर कपूर की एनिमल से आगे निकली कम कमाई करने वाली लापता लेडीज, जानिए यहां

  • रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पिछले कुछ महीनों तक नेटफ्लिक्स पर टॉप पर थी। लेकिन सिर्फ कुछ ही हफ्तों में इस फिल्म को लापता लेडीज ने पीछे छोड़ दिया है। जानिए क्यों और कैसे-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 11:03 AM
share Share

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। करीब 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली एनिमल जब OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई तो कई हफ्तों तक ट्रेंड में रही। देश-विदेश में एक्टर की परफॉरमेंस की तारीफ हुई। एक्शन, फैमिली और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने OTT पर किसी को अपने व्यूज के आस-पास टिकने भी नहीं दिया था। लेकिन अब जैसे कोई कमाल ही हो गया हो। नेटफ्लिक्स पर आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज एनिमल के व्यूज को सिर्फ तीन हफ्तों में पार कर दिया है।

लापता लेडीज ने एनिमल को छोड़ा पीछे

रणबीर कपूर की एनिमल को बड़े स्टार्स मिले, शानदार रिव्यूज मिले। कम बजट के साथ फिल्म ने 900 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। नेटफ्लिक्स पर आते ही ट्रेंड करने लगी। ऐसी शानदार फिल्म को लापता लेडीज जैसी साधारण कहानी, नए एक्टर्स, कम बजट ने पीछे छोड़ दिया। किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को तारीफें तो मिलीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 30 करोड़ की कमाई में सिमट गई।अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर कमाल कर रही है। जो ऑडियंस थिएटर नहीं पहुंची अब वो नेटफ्लिक्स पर फिल्म देख रही है। लापता लेडीज ने 13.8 मिलियन के व्यू को तीन हफ्तों में पार किया है।

Laapataa Ladies Box Office Collection

किरण राव का डायरेक्शन

बता दें, लापता लेडीज का डायरेक्शन किरण राव ने किया है। फिल्म दो ऐसी शादीशुदा लड़कियों की कहानी है जिनके सपने अलग हैं। लेकिन शादी और घूंघट जैसी प्रथा की वजह से इन दुल्हनों की अदलाबदली हो जाती है। फिल्म की ये साधारण सी कहानी ऑडियंस को पसंद आई। गांव, कस्बों में की गई शूटिंग, देसी बोली ने लोगों को अपने से बांध लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें