रोहिताश शर्मा ने ग्रहण किया ईओ का कार्यभार
नैनीताल नगर पालिका में रोहिताश शर्मा ने अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। यह उनका तीसरा कार्यकाल है। उन्होंने आय में वृद्धि, साफ-सफाई और जनता की समस्याओं के समाधान पर ध्यान देने का आश्वासन...

नैनीताल, संवाददाता। शहरी विकास विभाग निदेशालय में सहायक निदेशक रहे रोहिताश शर्मा ने शुक्रवार को नगर पालिका नैनीताल में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल से भी मुलाकात की। रोहिताश शर्मा ने तीसरी बार नगर पालिका नैनीताल में अधिशासी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले वे 9 मई 2008 से जून 2008 और अप्रैल 2013 से 2019 तक नैनीताल नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी रहे। उन्होंने कहा कि पालिका की आय में वृद्धि, साफ-सफाई और जनता से संबंधित समस्या का समाधान करेंगे। यहां पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, सभासद अंकित चंद्रा, मंटू जोशी, मनोज साह जगाती, जीनू पांडे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।