Anil Kapoor And Kunal Kemmu gets slammed For Late Post On India Pakistan tension over Operation Sindoor 'बहुत जल्दी मैसेज किया...' भारत-पाक तनाव के बीच लेट पोस्ट करने पर ट्रोल हुए अनिल कपूर और कुणाल खेमू, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnil Kapoor And Kunal Kemmu gets slammed For Late Post On India Pakistan tension over Operation Sindoor

'बहुत जल्दी मैसेज किया...' भारत-पाक तनाव के बीच लेट पोस्ट करने पर ट्रोल हुए अनिल कपूर और कुणाल खेमू

अनिल कपूर और कुणाल खेमू ने सीजफायर के फैसले के करीब 6 दिन बाद इंडियन आर्मी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को लेकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
'बहुत जल्दी मैसेज किया...' भारत-पाक तनाव के बीच लेट पोस्ट करने पर ट्रोल हुए अनिल कपूर और कुणाल खेमू

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में करीब 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना के ठीक 15 दिनों बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। करीब तीन दिनों तक चले इस संघर्ष पर 10 मई को सीजफायर के साथ फुल स्टॉप लगाया गया। इसको लेकर कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया। तो कई सितारे ऐसे भी थे, जिन्होंने चुप्पी साध रखी थी। इस लिस्ट में सुपरस्टार्स खान्स से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा। ऐसे में अब अनिल कपूर और कुणाल खेमू ने सीजफायर के फैसले के करीब 6 दिन बाद इंडियन आर्मी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को लेकर अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अनिल ने इंडियन आर्मी को लेकर किया पोस्ट

अनिल कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, 'जो करना था, वो किया गया। किस परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद नहीं होते, लेकिन जब बात देश की आती है, तो हम एक साथ खड़े होते हैं। हमेशा से रहे हैं और हमेशा रहेंगे। अपनी सशस्त्र सेनाओं का आभारी हूं कि उन्होंने बहादुरी से डटकर मुकाबला किया। भारत भूलता नहीं। भारत माफ नहीं करता। जय हिंद...जय हिंद की सेना!'

अनिल कपूर

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

अनिल कपूर का ये पोस्ट सामने आते ही वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'बहुत जल्दी मैसेज किया...लगता है सर की कोई पिक्चर रिलीज होने वाला है।' एक ने लिखा, 'सर कौन सा नशा करके अभी तक सोए हुए थे।' एक ने लिखा, 'तुम सब बॉलीवुड वाले दोगले हो। इसकी जरूरत नहीं है।' एक ने लिखा है, 'तुम लोगों को किससे डर लगता है जो समय पर बोलते नहीं हो?' ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर हैं।

कुणाल खेमू भी हुए ट्रोल्स का शिकार

अनिल कपूर की तरह ही कुणाल खेमू ने भी पोस्ट करने में काफी देरी कर दी। इसी वजह से वो भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। कुणाल ने भी शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भारत-पाक युद्ध पर किया है। इस पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।