बांका: खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर एक की हुई मौत, तीन घायल
पंजवारा में एक सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय युवक पिंटू कापरी की मौत हो गई। बाइक पर सवार चार युवक बारात जा रहे थे जब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में तीन अन्य युवक घायल हुए,...

पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा धोरैया एस एच 84 मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के बालू कंपनी के धर्म कांटा के समीप गुरुवार रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार के द्वारा टक्कर मार देने से बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के बंदरचुहा गांव निवासी पिंटू कापरी ( 21 उम्र ) पिता मनोज कापरी के रूप में हुई है।जबकि घायलों में कहलगांव थाना क्षेत्र के लदमा निवासी राहुल कुमार धोरैया थाना क्षेत्र के बिरनियां निवासी सूरज कुमार इसी थाना क्षेत्र के बिरनियां निवासी सन्नी कुमार दुर्घटना में जख्मी हुआ है।बाराहाट
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बांका के एकसिंघा गांव बारात जा रहे थे।इसी दौरान धर्म कांटा के समीप सड़क किनारे खराब पड़े एक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज हेतु बाराहाट ले जाया गया।एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मृत युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।