अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
Gangapar News - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल मेजा। घर से मेजारोड बाजार को निकले दो युवक हादसे के शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से रहे दोनेां सड़क

घर से मेजारोड बाजार को निकले दो युवक हादसे का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से रहे दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। दोपहर एक बजे के लगभग इस घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए मेजा सीएचसी ले गई। हालत नाजुक देख अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। भटौती गांव के 26 वर्षीय हजारी लाल पुत्र बैजनाथ व 25 वर्षीय राहुल पुत्र बैजनाथ किसी काम से मेजारोड बाजार गए थे। दोनों बाजार के कोहड़ार मार्ग पर पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर लगते ही बाइक से दोनों युवक सड़क पर गिर तड़पने लगे। घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी मेजा ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।