14-Year-Old Girl Dies Due to Vomiting and Diarrhea Rising Cases of Gastrointestinal Issues in Medical College डायरिया से 14 वर्षीय बालिका की हुई मौत, ओपीडी में डायरिया रोगियों की भरमार , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah News14-Year-Old Girl Dies Due to Vomiting and Diarrhea Rising Cases of Gastrointestinal Issues in Medical College

डायरिया से 14 वर्षीय बालिका की हुई मौत, ओपीडी में डायरिया रोगियों की भरमार

Etah News - एक 14 वर्षीय बालिका, जिसे उल्टी और दस्त की समस्या थी, को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि बालिका तीन दिन से बीमार थी। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 16 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
डायरिया से 14 वर्षीय बालिका की हुई मौत, ओपीडी में डायरिया रोगियों की भरमार

उल्टी-दस्त से पीड़ित 14 वर्षीय बालिका को शुक्रवार सुबह गंभीर हालत में मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर परिजन पहुंचे। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बालिका को तीन दिन से उल्टी-दस्त हो रहे थे। ब्लॉक मारहरा क्षेत्र के ग्राम मुईउददीनपुर निवासी देव सिंह की 14 वर्षीय पुत्री दीक्षा को शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बालिका के साथ मौजूद पिता देवसिंह ने बताया कि उसकी पुत्री को तीन दिन से उल्टी-दस्त हो रहे थे। इसको संजयनगर में रह रहे उनके भाई ने प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।

जहां से शुक्रवार सुबह प्राइवेट चिकित्सक ने अन्यत्र ले जाने के लिए कह दिया। गंभीर हालत में वह बेटी को लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी में चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन रोते-बिलखते हुए बालिका के शव को लेकर गांव लौट गये। मेडिसिन ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 120 तक आ रहे डायरिया रोगी एटा, मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में उल्टी-दस्त, पेट दर्द के रोगियों की सर्वाधिक तादात इन दिनों रह रही है। शुक्रवार को भी ओपीडी में लगभग 100 से 120 रोगी उल्टी-दस्त के पहुंचे। इसमें से लगभग दो दर्जन मरीजों को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 45 रही। इसमें अधिकांश उल्टी-दस्त के रोगी शामिल रहे। इसके अलावा वार्ड में पेट दर्द, बुखार के रोगी भर्ती रहे। बालरोग ओपीडी में 70 बच्चे डायरिया से पीड़ित पहुंचे मेडिकल कॉलेज की बालरोग ओपीडी में सर्वाधिक बच्चे उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार के आये। इसमें से लगभग 10-12 बच्चों को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन उल्टी-दस्त पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। उसके पीछे बच्चों के खानपान में लापरवाही और गर्मी अधिक होना है। अभिभावकों को भीषण गर्मी में बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ओपीडी में शुक्रवार को 225 बीमार बच्चों ने पहुंचकर उपचार को परामर्श लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।