जहरीले पदार्थ के सेवन से नाबालिग की मौत
काशीपुर में एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 16 वर्षीय समरीन ने 14 मई को जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस...

काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते नाबालिग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन उसको इलाज के लिए मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कुंडा थाना क्षेत्र निवासी शाहिद की 16 वर्षीय बेटी समरीन ने अज्ञात कारणों के चलते घर में बीती 14 मई की शाम को किसी जहरीले पदार्थ को गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी 15 मई की शाम मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बुधवार को उनकी इकलौती बेटी ने किसी जहरीले पदार्थ को गटक लिया था। तब उन्होंने उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।