'कान रेड कार्पेट कोई उपलब्धि नहीं है', वीजा रिजेक्ट होने के बाद बोलीं उर्फी जावेद
अपने फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके कहा है कि कान फेस्टिवल में जाना कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने बताया कि कान फेस्टिवल खुद को बढ़ावा देने का एक अवसर है। यही सच है और मैंने इसे यहां कह दिया है।

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस फिल्म फेस्टिवल में नितांशी गोयल, जैकलीन फर्नांडिस जैसी तमाम हिरोइनों ने हिस्सा लिया। अपने फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद भी इस फेस्टिवल का हिस्सा होने वाली थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। उर्फी का वीजा रिजेक्ट हो गया जिसकी वजह से अब वो इस फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। वीजा रिजेक्ट होने के बाद अब उर्फी ने कान फेस्टिवल को लेकर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि कान फिल्म फेस्टिवल में जाना कोई उपलब्धि नहीं है।
उर्फी बोलीं- कान जाना एक मौका
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके लिखा- कान जाना एक मौका है जो आपकी योग्यता पर आधारित नहीं होता है। ब्रांड्स रेड कार्पेट के टिकट खरीदते हैं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और सिलेब्स को देते हैं ताकि उनका ब्रांड प्रमोट हो सके। व्यक्तिगत रूप से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।

'रेड कार्पेट कोई उपलब्धि नहीं'
उर्फी ने आगे लिखा- “कान रेड कार्पेट कोई उपलब्धि नहीं है, मेरे लिए भी नहीं। यह एक मौका है खुद को प्रमोट करने का। यही सच है। ये मैंने कह दिया है।” उर्फी ने आगे लिखा कि ये आपके लिए तभी अचीवमेंट है अगर फेस्टिवल में आपकी फिल्म प्रीमियर हो रही हो। इसके अलावा जिसके पास पैसा है या ऐसी ब्रांड है जो आपको स्पॉन्सर करने के लिए तैयार हैं वो कान जा सकते हैं।
बता दें, उर्फी जावेद ने बुधवार को उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास कान जाने का मौका था, लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।