एनिमल के बाद बदल गईं तृप्ति डिमरी? लैला-मजनूं में साथ काम करने वाले अविनाश बोले- उनमें कुछ…
- एनिमल फिल्म ने रातोरात तृप्ति डिमरी की किस्मत बदल दी थी। उनके साथ लैला-मजनूं में काम करने वाले अविनाश तिवारी ने बताया है कि अब उन्हें तृप्ति में क्या बदलूव लगता है।
तृप्ति डिमरी की 2018 में आई डेब्यू फिल्म लैला मजनूं बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसमें उनके साथ अविनाश तिवारी लीड रोल में थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। तृप्ति एनिमल के बाद नैशनल कृश बन चुकी हैं। उन्हें कई बड़े रोल्स भी ऑफर हुए। क्या इतनी सफलता देखने के बाद तृप्ति बदल गईं? इस बात का जवाब उनके को-स्टार अविनाश ने दिया है। उन्होंने बताया कि तृप्ति में अब क्या बदलाव दिखते हैं।
आ गया है कॉन्फिडेंस
आईएमडीबी की पॉप्युलर स्टार लिस्ट 2024 में तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया। वह नंबर 1 पर थीं। कुल मिलाकर वह इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। सफलता देखने के बाद तृप्ति में कुछ तो बदलाव आए हैं। सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उनके को-स्टार अविनाश तिवारी ने बताया, हम तो जैसे मिलते थे वैसे ही मिलते हैं। कुछ बदलाव नहीं दिखता। मुझे लगता है कि उनमें कुछ कॉन्फिडेंस आ गया है। अविनाश ने कहा कि लोगों को लगता है कि बदल गई लेकिन तृप्ति जमकर अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
तृप्ति के खाते में बड़ी फिल्में
तृप्ति डिमरी ने अविनाश तिवारी के साथ बुलबुल फिल्म में भी काम किया है। एनिमल में उनका छोटा सा रोल था लेकिन 'भाभी 2' के नाम से काफी पॉप्युलैरिटी मिली। इसके बाद वह बैड न्यूज, विकी विद्या का वो वाला वीडियो और भूल भुलैया 3 में काम कर चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।