Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडgadar 2 director anil sharma says there will be no gadar 3 without sakeena

गदर 3 में अमीषा सास बनने के लिए न मानीं तो उनकी जगह किसे लेंगे अनिल शर्मा, बोले- तारा सिंह होगा तो…

  • गदर 3 की तैयारियां डायरेक्टर अनिल शर्मा शुरू कर चुके हैं। तीसरे पार्ट में अमीषा पटेल को सास बनना पड़ेगा जिसके लिए वह तैयार नहीं। वहीं डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि सकीना के बिना गदर नहीं हो सकती।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
गदर 3 में अमीषा सास बनने के लिए न मानीं तो उनकी जगह किसे लेंगे अनिल शर्मा, बोले- तारा सिंह होगा तो…

डायरेक्टर अनिल शर्मा अब गदर 3 की तैयारी कर रहे हैं। गदर 2 की सक्सेस से वह काफी एक्साइटेड हैं। अमीषा पटेल कुछ इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं कि वह किसी भी कीमत पर सास का रोल नहीं करेंगी। हालांकि अनिल शर्मा इस मामले में नेगेटिव नहीं सोचना चाहते। उनका कहना है कि सकीना के बिना गदर नहीं हो सकती। अमीषा फिल्म रिलीज के वक्त भी कुछ मुद्दों पर अनिल शर्मा पर नाराजगी जता चुकी हैं। अब अनिल शर्मा ने कहा है कि अमीषा मूडी हैं। वह कुछ भी कहें पर जब मिलेंगी तो गले ही लगाएंगी।

मैं कीचड़ पर पत्थर नहीं फेंकता

गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा जोरशोर से गदर 3 की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच उन्होंने विकी लालवानी से बातचीत में अमीषा और गदर 3 से जुड़ी बात की। अनिल शर्मा से जब कहा गया कि अमीषा उनके खिलाफ काफी बयान दे चुकी हैं। इस पर वह बोले, 'मैं कीचड़ पर पत्थर नहीं फेंकता। मेरे लिए वह आज भी पारिवारिक हैं। जब अमीषा नई थी छह महीने रोज घर आती थी। 5-6 घंटे बैठती थीं। सीखती थी कि कैसे सकीना बनना है और वह बनीं। वह बड़े घर की बेटी हैं। बड़े घर के बच्चे थोड़े मूडी होते हैं। मुझे यकीन है कि सामने जब बैठेगी तो मेरे गले ही लगेंगी।

अमीषा को लेने की वजह

अनिल शर्मा से पूछा गया, 'बड़े घर का क्या मतलब है?' उन्होंने जवाब दिया, 'अमीर घर की है। जब वो नई आर्टिस्ट थीं और घर पर आती थीं तो सॉलेटियर पहनकर मर्सिडीज में आती थीं। उसको लेने का रीजन ये था कि चेहरा अच्छा था। मेहनत इतनी की थी कि छह महीने में सकीना बन गई थी। अमीषा बड़े घर की बेटी थी। सकीना असरफ अली की बेटी थी वो भी बिलियनेयर था। इसलिए अमीषा इस रोल में फिट थीं।

फिल्म हिट है तो सब लेंगे क्रेडिट

अमीषा बोलती हैं कि उन्होंने फिल्म का कुछ पोर्शन बदलवाया इसी वजह से गदर 2 इतनी हिट हो गई। इस पर अनिल शर्मा बोले, 'पब्लिक ने अपना वर्डिक्ट दे दिया। मैंने जो किया फिल्म के लिए किया। फिल्म चल गई है तो लाइटमैन भी क्रेडिट ले रहा है। फिल्म में तो इनपुट तो हर कोई देता है। फाइनल तो डायरेक्टर ही करता है। गदर 2 नहीं चलती तो सब मुझे ही गाली देते। अब चल गई तो सब क्रेडिट लें अच्छी बात है।

विलन को मारना चाहती थीं अमीषा

अमीषा चाहती थीं कि वह विलन को मारें। सनी के साथ पाकिस्तान के जाना चाहती थीं। अनिल शर्मा बोले कि ये पॉसिबल नहीं था तो मना कर दिया। हर एक्टर चाहता है कि रोल बढ़ जाए। अनिल बोलते हैं, पाकिस्तान कोई टूरिस्ट सेंटर नहीं है जो हर कोई वहां जाए। सनी देओल का बेटा फंसा है तो बीवी को लेकर क्यों जाएगा। तारा सिंह क्या पागल है जो बीवी को भी लेकर जाएगा। अब फिल्म रिलीज हो गई। सुपरहिट हो गई। इन सब बातों का कोई मतलब नहीं। अनिल से पूछा गया कि अमीषा सास नहीं बनना चाहती हैं। अगर वह राजी न हुईं तो उनकी जगह गदर 3 में कौन होगा। अनिल शर्मा ने जवाब दिया कि सकीना के बिना गदर कैसे होगी। तारा सिंह होगा तो सकीना भी होगी। वह नहीं सोचना चाहते कि अमीषा रोल नहीं करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें