Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfarah khan revealed that shilpa shirodkar was 100 kg when she met her for song chhaiya chhaiya

100 किलो की थीं शिल्पा शिरोडकर, इसलिए फराह खान ने छैयां छैयां गाने से कर दिया था रिजेक्ट

  • फराह खान ने हाल में बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर एक एपिसोड शेयर किया है। इस एपिसोड में कोरियोग्राफर- डायरेक्टर ने शिल्पा शिरोडकर के वजन के बारे में बात की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
100 किलो की थीं शिल्पा शिरोडकर, इसलिए फराह खान ने छैयां छैयां गाने से कर दिया था रिजेक्ट

फराह खान ने हाल में बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा के साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फराह ने फिल्म दिल से के पॉपुलर डांस सॉन्ग छैयां छैयां में शिल्पा शिरोडकर को नहीं लेने का सही कारण बताया। मणिरत्नम की फिल्म का ये गाना शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने चलती ट्रेन पर शूट किया था। इस गाने के लिए पहले शिल्पा शिरोडकर के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन बाद में उनके बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें कास्ट नहीं किया।

करण वीर मेहरा के साथ बातचीत में फराह ने बताया कि वो गाने में शिल्पा को लेना चाहती थीं। लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि वो सही पसंद नहीं हैं। फराह ने कहा, ‘मैं शिल्पा से ‘छैया छैया’ के लिए पूछने गई थी। लेकिन उनके साथ कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय उनका वजन कम से कम 100 किलो था। इसलिए मैंने सोचा, ‘वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी? और अगर वो चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?’ हालांकि, फराह ने कई बार ये बात साफ़ की है कि ये एक प्रोफेशनल फैसला था।

बता दें, फराह खान ने बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट एंट्री ली टी। इस दौरान उन्होंर करण वीर मेहरा का खुल कर समर्थन किया, उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से भी कर दी थी। एक्टर के फैंस को ये एपिसोड खूब पंसद आया था। शो के बाद फराह, करण वीर के लिए अपने घर का खास रोस्टेड चिकन लेकर पहुंची थीं। एक्टर ने उनके लिए ऑमेलेट बनाया और परिवार के सदस्यों के हाथों का मटन भी। दोनों ने आगे साथ काम करने का वादा भी किया। फराह खान के यूट्यूब चैनल का ये एपिसोड पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें